उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह और उनकी पत्नी सहित पांच लोगों के विरुद्ध राजधानी के अलीगंज थाने पर एक धोखाधडी का मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस महानिरीक्षक (एसटीएफ) आशीष गुप्ता ने बताया है कि राजीव कुमार यादव नामक व्यक्ति ने राजधानी के अलीगंज थाने पर पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया एवं उनकी पत्नी भानवी सिंह सहित पांच लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. यह मुकदमा 25 जून को दर्ज किया गया है. गुप्ता ने बताया कि स्वयं वर्ष 2004 से 2008 तक राजा भैया का पीआरओ रहने का दावा करने वाले यादव का आरोप है कि जब उसने वर्ष 2008 में राजा भैया से अलग हो गया तब उनकी पत्नी ने राजधानी के इलाहाबाद बैंक की तकरोही शाखा में उसके खाते की पास बुक और चेक बुक जबरन अपने पास रख ली.
उन्होंने बताया कि यादव का आरोप है कि भानवी सिंह आईसीआईसीआई बैंक सलाहकार के रूप में काम करती हैं और बाद में उन्होंने अपने दो सहायक मोहित सिंह और मोनिका सिंह के साथ साजिश करके उसके नाम से 11 हजार रुपये का चेक काटा और उसके जरिए एचडीएफसी बैंक की पुरनिया शाखा में उसके नाम से खाता खोल लिया. गुप्ता ने दावा किया कि इस बात की जानकारी होने पर कि उसके नाम से एचडीएफसी बैंक की पुरनिया शाखा में खाता खोलकर उसका गलत तरीके से संचालन हो रहा है, यादव ने शाखा प्रबंधक से उसके बारे में जानकारी मांगी, मगर उन्होंने कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया.
उन्होंने बताया कि यादव ने अलीगंज पुलिस थाने पर 25 जून की शाम राजा भैया, उनकी पत्नी भानवी सिंह, उनके दो सहायकों मोहित सिंह और मोनिका सिंह तथा तत्कालीन शाखा प्रबंधक वसीउल्लाह के विरद्ध शिकायत दर्ज करायी, जिसके आधार पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन की जा रही है.