उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के जीयनपुर क्षेत्र में एक विवाह समारोह के दौरान चलायी गयी गोली लगने से एक लड़के की मृत्यु हो गयी तथा एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चांदपार गांव में आयी बारात के दौरान हो रहे नाच-गाने के बीच किसी ने गोली चला दी जिसके लगने से छोटू (छह वर्ष) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा मंती देवी (40) नामक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी.
उन्होंने बताया कि देवी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गम्भीर हालत के मद्देनजर उसे वाराणसी के अस्पताल में भेजा गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.