गाजियाबाद में आयोजित एक विवाह समारोह में दो गुटों के बीच गोलीबारी होने से तीन व्यक्ति मारे गए और चार घायल हो गए.
पुलिस अधीक्षक (शहर) जे के शाही ने बताया कि यह घटना कल साहिबाबाद इलाके में एक फार्म हाउस में हुई. वहां विवाह समारोह में मामूली विवाद होने पर कुछ अतिथियों ने एक दूसरे पर गोली चला दी.
उन्होंने बताया कि गोली लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. चार घायल अभी अस्पताल में हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जाती है.
घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.