scorecardresearch
 

मेरठ: मकान में आग लगने से 6 लोग जिंदा जले

मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के लोहिया नगर मे बने काशीराम कालोनी मे एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि दो बुरी तरह झुलस गए. घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
Meerut Fire
Meerut Fire

मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के लोहिया नगर मे बने काशीराम कालोनी मे एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि दो बुरी तरह झुलस गए. घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. UP: भाई-बहन की आग में झुलसकर मौत

घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. आग का कारण अभी साफ नहीं हो सका लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. उधर सूचना के बाद भी अधिकारियों के लेट पहुंचने पर लोगों मे प्रशासन के खिलाफ रोष देखने को मिला. होलिका दहन के दौरान धमाका, 14 झुलसे

लोगों ने हंगामा करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए उठाने से मन कर दिया और एम्बुलेंस को मौके से हटा दिया. लेकिन बाद में अधिकारियों ने लोगों को शांत करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मरने वालों में से घर के मुखिया का नाम परवेज बताया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement