scorecardresearch
 

होलिका दहन के दौरान धमाका, 14 लोग झुलसे

राजस्थान के धौलपुर में जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर सदर थाना इलाके के गांव सरानी में होलिका दहन के दौरान हुए विस्फोट से 14 व्यक्ति झुलस गए.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

राजस्थान के धौलपुर में जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर सदर थाना इलाके के गांव सरानी में होलिका दहन के दौरान हुए विस्फोट से 14 व्यक्ति झुलस गए.

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि सरानी गांव में नाले के पास शाम में करीब सात बजे सामूहिक रूप से होलिका दहन किया जा रहा था और बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा थे. होलिका दहन के दौरान ही अचानक तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ.

उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण जलती लकड़ियां तथा कोयले पास में खड़े लोगों पर आ गिरे. इससे 14 व्यक्ति झुलस गए. हादसे में गंभीर रूप से झुलसे चार लोगों को इलाज के लिए धौलपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सिंह ने बताया कि सदर थाना प्रभारी विजय मीणा मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया.सिंह ने बताया कि अभी पड़ताल की जा रही है तथा इसके बाद ही धमाके के कारण का पता लग सकेगा.

Advertisement
Advertisement