scorecardresearch
 

किन्नर ताली बजाते हैं इसलिए बीमार नहीं पड़ते: सपा सांसद

किन्नर कभी बीमार नहीं पड़ते क्योंकि वो ताली बजाते हैं. समाजवादी पार्टी सांसद विशंभर प्रसाद निशाद ने यह दलील पेश की है. शुक्रवार को राज्यसभा में एक प्राइवेट मेंबर बिल पर बहस के दौरान उन्होंने यह कहा.

Advertisement
X
विशंभर प्रसाद निशाद (फाइल फोटो)
विशंभर प्रसाद निशाद (फाइल फोटो)

किन्नर कभी बीमार नहीं पड़ते क्योंकि वो ताली बजाते हैं. समाजवादी पार्टी सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने यह दलील पेश की है. शुक्रवार को राज्यसभा में एक प्राइवेट मेंबर बिल पर बहस के दौरान उन्होंने कहा, 'मैंने कभी किसी किन्नर को अस्पताल में इलाज कराते नहीं देखा. वो कभी बीमार नहीं पड़ते. क्योंकि वो ताली बजाते हैं.' उन्होंने कहा, 'इससे समाज को सीख लेनी चाहिए.'

बहस के दौरान निशाद ने कहा, 'शादी या बच्चे के जन्म के दौरान किन्नर हमारे घर आशीर्वाद देने आते हैं. हमने अक्सर देखा, सुना और पढ़ा है कि वो हमेशा ताली बजाते हैं. ताली बजाना एक्यूपंक्चर की तरह ही एक थेरेपी है.' उन्होंने ने कहा, 'लोगों को इससे सीख लेनी चाहिए. अगर कोई कीर्तन-भजन में भी ताली बजाता है तो वह फायदेमंद होगा.

संसद में सपा सांसद ने ट्रांसजेंडरों के साथ हो रहे भेदभाव पर बोलते हुए उनके हक की मांग की.

Advertisement
Advertisement