एक्टर जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने इस साल बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार शुरुआत की है. वहीं उनकी बेटी कृष्णा पर्दे के पीछे से अपनी मौजूदगी का एहसास कराने के लिए किन्नरों पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने का फैसला किया है.
कृष्णा ने इस फिल्म की शूटिंग खुद पर की है.
कृष्णा के करीबियों के मुताबिक, 'कृष्णा बहुत ही टैलेंटेड हैं. वह पढ़ाई और कला किसी भी क्षेत्र में बेहतरीन है. लेकिन कृष्णा खुद क्या चाहती हैं, इसे लेकर उनका रुख स्पष्ट है.'
किन्नरों पर बनाई जा रही इस डॉक्यूमेंट्री का नाम 'ब्लैकशीप' है, जो किन्नर समुदाय के प्रति सुस्त लेकिन निष्पक्ष नजरिया जाहिर करती है.
कृष्णा की मां आएशा ने कहा, 'हमारी बेटी ने अभी मुंबई में किन्नर समुदाय पर एक डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग खत्म की है. यह डॉक्यूमेंट्री इस समुदाय की उम्मीदों, सपनों और मौज पर ध्यान आकर्षित करती है और उनकी जिंदगी के घिनोने पक्ष का विरोध करती है.'
आएशा के लिए सबसे गर्व की बात यह है कि उनकी बेटी ने यह डॉक्यूमेंट्री खुद पर शूट की है. उन्होंने कहा, 'कृष्णा ने अपनी यूनिवर्सिटी की एक प्रोफेसर भारतीय मूल की ब्रिटिश महिला रेशल शाह के साथ मिलकर इस डॉक्यूमेंट्री को बनाया है.