इटावा के सैफई से एक चौंकाने वाला सामने आया है. यहां एक युवक ने एसडीएम पर पंचायत चुनाव के दौरान प्रधानी जिताने के नाम पर पैसे हड़पने का आरोप लगाया है. प्रत्याशी का दावा है कि एसडीएम ने चुनाव जिताने का 15 लाख रुपये में ठेका लिया था. लेकिन प्रत्याशी चुनाव भी हार गया और उसके पैसे भी चले गए.
दरअसल, इटावा के सैफई के कथुआ गांव के रहने वाले रामपाल ने आरोप लगाया है कि एसडीएम हेम सिंह पंचायत चुनाव के दौरान सैफई तहसील में तैनात थे. रामपाल का आरोप है कि एसडीएम ने ग्राम प्रधान चुनाव जिताने का भरोसा दिलाया था और इसके बदले में 15 लाख रुपये लिए थे. प्रत्याशी ने एक बार में 8 लाख रु और दूसरी बार में 7 लाख रु दिए थे. रामपाल का आरोप है कि वह चुनाव भी हार गया और एसडीएम साहब अब पैसे वापस नहीं दे रहे हैं.
एसडीएम का हुआ ट्रांसफर
रामपाल ने कहा, हेम सिंह ने अपना ट्रांसफर भरथना तहसील करा लिया. प्रत्याशी ने कहा, उनके पास एसडीएम की ऑडियो क्लिप हमारे पास है, जिसमें पैसे के लेनदेन की बात की गई है. रामपाल ने यह भी बताया कि इसकी शिकायत जिलाधिकारी से लेकर उपमुख्यमंत्री तक कि लेकिन कोई भी जांच करने को तैयार नहीं है.
एसडीएम ने कहा- कोई लेन देन नहीं हुआ
जब इस संबंध में एसडीएम हेम सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो कैमरे के सामने बोलने से इंकार कर दिया. हालांकि, उन्होंने कहा, मेरी तरफ से कोई लेन-देन नहीं हुआ है. मेरी फोन पर बात जरूर हुई है इस व्यक्ति ने मुझे भी ब्लैकमेल करने की कोशिश की है. किसने मेरे नाम से पैसे ले लिए हैं? किसी ने मेरे नाम का दुरुपयोग किया है इसकी जांच करा ली जाए तो सब कुछ साफ हो जाएगा.
वही जब इस संबंध में जिलाधिकारी श्रुति सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शिकायत मेरे पास आएगी तो इस पर हम जरूर जांच करवाएंगे और जो भी दोषी होगा तो यह स्पष्ट हो जाएगा.
रिपोर्ट- अमित तिवारी