यूपी के मेरठ में एक डॉक्टर की उसी के घर में पीट-पीटकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. घटना मेरठ जिले के थाना नौचंदी क्षेत्र में हुई.
एसपी सिटी ओमप्रकाश ने बुधवार को बताया कि सुबह थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्रीनगर इलाके में अशोक सिंघल (46) का खून से लथपथ शव बरामद हुआ है. शव के सिर पर किसी भारी हथियार से चोट के निशान हैं. उन्होंने बताया कि अशोक सिंघल घर पर ही देसी दवा तैयार कर मरीजों को देते थे.
लूट के विरोध में की हत्या?
परिजनों के मुताबिक, रात को घर में घुसे बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर अशोक सिंघल को भारी हथियार से पीट-पीटकर मार डाला और नकदी लूट कर ले गए. प्रथम दृष्टया जांच के आधार पर पुलिस लूट की बात को स्वीकार नहीं कर रही है.
एसपी के अनुसार, जिस कमरे में सिंघल की लाश मिली है उसमें केवल एक आलमारी खुली मिली है. बाकी सभी आलमारियां बंद मिलीं. सिंघल का मोबाइल और दूसरी कीमती चीजें वैसी ही पड़ी थीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- इनपुट भाषा