मुजफ्फरनगर में एक सिरफिरे युवक ने अपने ही परिवार पर तमंचे से ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. गोलीबारी में युवक की शादीशुदा बहन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां और भाभी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गईं.
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मोहसिन मौके से फरार हो गया. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक रेशमा के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भिजवाया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि बहन की हत्या करने वाला मोहिसन पेशे से ट्रक ड्राइवर है और कुछ दिन पहले अपने गांव आया था. मोहसिन अपनी बहन रेशमा से इस बात को लेकर अक्सर नाराज रहता था कि रेशमा फोन पर किसी अंजान शख्स से बात करती थी. रेशमा की शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे भी हैं. मोहसिन ने उस समय घटना को अंजाम दिया जब रेशमा अपने मायके आई हुई थी.
पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है और मोहसिन को पकड़ने के लिए टीम तैनात कर दी है.