उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में अब जिला आबकारी अधिकारी समेत चार लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है. जहरीली शराब से 4 लोगों की मौत के बाद अब चित्रकूट के जिला आबकारी अधिकारी चतर सेन को सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही आबकारी निरीक्षक अशरफ अली सिद्दीकी आबकारी आरक्षी सुशील कुमार पांडे और संदीप मिश्रा को भी सस्पेंड कर दिया गया है.
आपको बता दें कि चित्रकूट में ग्राम प्रधानी के चुनाव की नई आरक्षण लिस्ट आने के बाद खोपा ग्राम पंचायत की सीट अनारक्षित हो गई है, इसी खुशी में गांव के कुछ लोग बीते दिनों रात में शराब पार्टी कर रहे थे, लेकिन शराब अवैध व जहरीली थी, जहरीली शराब पीने से एक आदमी की गांव में ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे ने निजी चिकित्सालय में दम तोड़ दिया. साथ ही 4 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए. बीमारों को इलाज के लिए राजापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया था लेकिन प्रयागराज पहुंचने से पहले ही दो और अन्य लोगों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
इस तरह जहरीली शराब से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं खोपा गांव का प्रधान भी अपने घर में शराब पीने के बाद बेहोशी की हालत में मिला था. उसे भी इलाज के लिए राजापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. पंचायत चुनाव के ठीक पहले घटित घटना को पुलिस के आला अधिकारियों ने गंभीरता से लिया. इस घटना के बाद चित्रकूट धाम मंडल के आईजी के सत्यनारायण भी मौके पर पहुंच गए थे.