scorecardresearch
 

छुट्टियों के बाद डौंडिया खेड़ा में खुदाई फिर शुरू

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में स्थित डौडिया खेड़ा में राजा राव रामबख्श सिंह के किले में दिवाली के दो दिन के अवकाश के बाद मंगलवार को एक बार फिर से खजाने की खोज शुरू हो गई.

Advertisement
X
डौंडिया खेड़ा गांव में खुदाई वाली जगह
डौंडिया खेड़ा गांव में खुदाई वाली जगह

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में स्थित डौडिया खेड़ा में राजा राव रामबख्श सिंह के किले में दिवाली के दो दिन के अवकाश के बाद मंगलवार को एक बार फिर से खजाने की खोज शुरू हो गई.

इस बीच सोमवार को संत शोभन सरकार ने मीडिया से वार्ता के दौरान कुछ शर्ते रखी थीं. संत शोभन के शिष्य ओम बाबा ने हालांकि मंगलवार को कहा कि अधिकारियों ने उनकी मांगें मान लेने के संकेत दिए हैं.

शोभन सरकार ने सोमवार को मीडिया से वार्ता में कहा था कि अब आधुनिक विज्ञान और अध्यात्म की परीक्षा का वक्त है.

उन्होंने कहा कि एक हजार टन सोना तभी मिलेगा, जब सरकार उसे राजा के वंशजों में बंटवाए और फिर रिजर्व बैंक के सुपुर्द हो. खजाने को म्युजियम में रखने से देश का भला नहीं होने वाला.

उन्होंने कहा कि एएसआई खुदाई बंद करे तो मीडिया और अधिकारियों की मौजूदगी में वह सोना दो घंटे में निकाल देंगे. ऐसा न होने पर उनको दोषी न ठहराया जाए.

Advertisement
Advertisement