scorecardresearch
 

UP: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का विभाग बदला, PWD अब जितिन प्रसाद के पास

योगी सरकार 2.0 में केशव प्रसाद मौर्य का डिप्टी सीएम पद तो बरकरार रहा लेकिन विभाग बदल गया है. पिछली दफे केशव के पास रहा पीडब्ल्यूडी विभाग इस दफे जितिन प्रसाद को दिया गया है.

Advertisement
X
केशव प्रसाद मौर्य और जितिन प्रसाद (फाइल फोटो)
केशव प्रसाद मौर्य और जितिन प्रसाद (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केशव को ग्रामीण विकास विभाग का प्रभार
  • जितिन का कद बढ़ा, मिला महत्वपूर्ण विभाग

उत्तर प्रदेश में सरकार गठन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब मंत्रियों को विभागों का बंटवारा भी कर दिया है. सीएम योगी ने गृह समेत कई महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं तो वहीं सुरेश खन्ना को वित्त विभाग का मंत्री बनाया है. सीएम योगी के विभाग बंटवारे में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला रहा केशव प्रसाद मौर्य को दिया गया विभाग.

विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद केशव प्रसाद मौर्य को मंत्री बनाया गया. चुनाव हारने के बाद भी केशव प्रसाद मौर्य को योगी मंत्रिमंडल में डिप्टी सीएम तो बनाया गया लेकिन उनके पर कतर दिए गए. केशव प्रसाद मौर्य का विभाग बदल गया है. योगीराज 1.0 में लोक निर्माण विभाग केशव के पास था. इस दफे उनको ग्राम विकास एवं समग्र विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग का प्रभार दिया गया है.

जितिन प्रसाद को पीडब्ल्यूडी विभाग


 
योगी सरकार 1.0 में चुनाव से कुछ महीने पहले मंत्री बनाए गए जितिन प्रसाद का कद योगीराज 2.0 में बढ़ा है. जितिन प्रसाद को योगी सरकार में पीडब्ल्यूडी विभाग दिया गया है. जितिन प्रसाद को योगीराज 1.0 में प्राविधिक शिक्षा विभाग का प्रभार दिया गया था. इस दफे प्राविधिक शिक्षा विभाग का प्रभार अपना दल के कोटे से मंत्री बनाए गए आशीष पटेल को दिया गया है.

Advertisement

यूपी में विभागों का बंटवारा होने से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि केशव प्रसाद मौर्य को उनका पुराना विभाग पीडब्ल्यूडी फिर से दिया जाएगा. केशव को डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद ये विभाग नहीं बदले जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन हुआ इसके ठीक उलट. पिछली सरकार में केशव प्रसाद मौर्य के पास रहा पीडब्ल्यूडी विभाग इस दफे जितिन प्रसाद को दे दिया गया है.

विधानसभा चुनाव हार गए थे केशव

केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी ने कौशांबी की सिराथू सीट से उम्मीदवार बनाया था. केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से चुनाव हार गए थे. केशव प्रसाद मौर्य को समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार पल्लवी पटेल ने हरा दिया था. चुनाव में मिली मात के बावजूद केशव को योगी सरकार में डिप्टी सीएम बनाया गया.

 

Advertisement
Advertisement