जीएसटी को लेकर लखनऊ में कारोबारियों ने बुधवार को उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मुलाकात की. 30 जून की रात से लागू हो रहे जीएसटी को देखते हुए कारोबारियों के बीच शंका भ्रम और नाराजगी के हालात हैं और ऐसी ही नाराजगी मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री के सामने भी दिखाई दी. जब दिनेश शर्मा कारोबारियों से रूबरू हुए. दिनेश शर्मा के सामने कारोबारियों ने अपने गुस्से का इजहार भी किया.
राज्य सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में राज्य भर से लखनऊ आए तकरीबन 50 से ज्यादा कारोबारियों ने बुधवार को अपनी बात रखी. लेकिन सभी जीएसटी को लेकर खासे नाराज थे. चाहे वह कपड़ा व्यापारी हो चाहे साइकिल व्यापारी, चाहे दवा व्यापारी हो या गल्ला व्यापारी हो या फिर रिटेल दुकानदार. जीएसटी को लेकर सभी के मन में शंका और भ्रम बरकरार है.
आपको बता दें कि योगी सरकार ने सभी जिलों में मंत्रियों को जीएसटी को लेकर कारोबारियों से मिलने को कहा है और डिप्टी सीएम लखनऊ में व्यापारियों और कारोबारियों का गुस्सा कम करने में लगे हैं. लेकिन, ज्यादातर कारोबारी बढ़े हुए टैक्स रिटर्न फाइल करने पर जीएसटी के पेचीदा नियम-कानूनों को लेकर सशंकित हैं और यही वजह है कि पार्टी और सरकार दोनों से खफा नजर आ रहे हैं.
ये सभी कारोबारी 30 जून को देशव्यापी हड़ताल पर जा रहे हैं सरकार के समझाने पर भी नहीं माने और उप मुख्यमंत्री के सामने हड़ताल पर जाने का ऐलान भी कर डाला.