scorecardresearch
 

GST पर कारोबारियों को समझा पाने में फेल हुए योगी सरकार के उप मुख्यमंत्री

राज्य सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में राज्य भर से लखनऊ आए तकरीबन 50 से ज्यादा कारोबारियों ने बुधवार को अपनी बात रखी. लेकिन सभी जीएसटी को लेकर खासे नाराज थे.

Advertisement
X
दिनेश शर्मा
दिनेश शर्मा

जीएसटी को लेकर लखनऊ में कारोबारियों ने बुधवार को उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मुलाकात की. 30 जून की रात से लागू हो रहे जीएसटी को देखते हुए कारोबारियों के बीच शंका भ्रम और नाराजगी के हालात हैं और ऐसी ही नाराजगी मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री के सामने भी दिखाई दी. जब दिनेश शर्मा कारोबारियों से रूबरू हुए. दिनेश शर्मा के सामने कारोबारियों ने अपने गुस्से का इजहार भी किया.

राज्य सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में राज्य भर से लखनऊ आए तकरीबन 50 से ज्यादा कारोबारियों ने बुधवार को अपनी बात रखी. लेकिन सभी जीएसटी को लेकर खासे नाराज थे. चाहे वह कपड़ा व्यापारी हो चाहे साइकिल व्यापारी, चाहे दवा व्यापारी हो या गल्ला व्यापारी हो या फिर रिटेल दुकानदार. जीएसटी को लेकर सभी के मन में शंका और भ्रम बरकरार है.

Advertisement

आपको बता दें कि योगी सरकार ने सभी जिलों में मंत्रियों को जीएसटी को लेकर कारोबारियों से मिलने को कहा है और डिप्टी सीएम लखनऊ में व्यापारियों और कारोबारियों का गुस्सा कम करने में लगे हैं. लेकिन, ज्यादातर कारोबारी बढ़े हुए टैक्स रिटर्न फाइल करने पर जीएसटी के पेचीदा नियम-कानूनों को लेकर सशंकित हैं और यही वजह है कि पार्टी और सरकार दोनों से खफा नजर आ रहे हैं.

ये सभी कारोबारी 30 जून को देशव्यापी हड़ताल पर जा रहे हैं सरकार के समझाने पर भी नहीं माने और उप मुख्यमंत्री के सामने हड़ताल पर जाने का ऐलान भी कर डाला.

 

 

 

Advertisement
Advertisement