उत्तर प्रदेश के देवबंद में पिछले दिनों आतंकी कनेक्शन के बाद किरकरी झेल रही सहारनपुर पुलिस अब फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. पुलिस ने अब देवबंद इलाके के सभी लोगों के पासपोर्ट को फिर से चेक करवाने का निर्णय लिया है जिसके लिए एसएसपी ने LIU और स्थानीय पुलिस को आदेश जारी किया है.
स्थानीय एसएसपी का कहना है कि हाल में बांग्लादेश के कुछ संदिग्ध आतंकियों को ATS की टीम ने देवबंद व उसके आस-पास से गिरफ्तार किया था. आतंकियों के पास से फर्जी पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज मिले थे जिसको देखते हुए आदेश दिए गए हैं.
Bangladesh national with Indian passport was recently caught. Intelligence Unit & police stations directed to re-check local passports: SSP pic.twitter.com/Pu7kfgCMOT
— ANI UP (@ANINewsUP) October 31, 2017
गौरतलब है कि देवबंद में बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संघठन के कई सक्रिय सदस्यों को देवबंद व उसके आस-पास से ATS की टीम ने गिरफ्तार किया था.
सहारनपुर पुलिस को ATS की इस कार्यवाही की भनक तक नहीं लगी थी देवबंद में आतंकी का मिलना सहारनपुर पुलिस के ख़ुफ़िया विभाग की बड़ी निष्क्रियता थी, इस मामले में पुलिस की बड़ी फजीहत भी हुई थी.
बता दें कि एटीएस की टीम के द्वारा जो छापा देवबंद में पढ़ा था उसमें एक बांग्लादेश के अपराधी गिरफ्तार हुए थे उनके पास से पासपोर्ट यहां के पत्ते से जारी किया बरामद हुआ था.