scorecardresearch
 

पेंशन बढ़ाए जाने से खुश हैं लोकतंत्र रक्षा सेनानी

उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र सेनानियों ने उनकी पेंशन बढ़ाए जाने के लिए यूपी सरकार का आभार जताया. अखिलेश सरकार ने नए बजट में उनकी पेंशन 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रतिमाह करने का एेलान किया है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र सेनानियों ने उनकी पेंशन बढ़ाए जाने के लिए यूपी सरकार का आभार जताया. अखिलेश सरकार ने नए बजट में उनकी पेंशन 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रतिमाह करने का एेलान किया है.

कई लोकतंत्र सेनानी सपा मुख्यालय पंहुचे और वहां राज्य सरकार के मंत्री राजेन्द्र चौधरी के माध्यम से मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. गौरतलब है कि आपातकाल के दौरान जेल की यातना भेागने वालों के लिए सपा की पिछली सरकार ने पेंशन शुरू की थी. जिसे बसपा सरकार ने अपने शासनकाल में निरस्त कर दिया था. लेकिन 2012 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनने के बाद यह पेंशन फिर से शुरू की गई है.

इसी के साथ सपा सरकार ने वर्ष 2015-16 के बजट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पेंशन भी 8,811 रूपए से बढ़ाकर 12,000 रूपए प्रतिमाह करने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement