scorecardresearch
 

हिमपात, भूस्‍खलन के बाद श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग बंद

जम्मू एवं कश्मीर में ताजा हिमपात के बाद श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग के बानिहाल सेक्टर के 300 किलोमीटर लंबे मार्ग पर परिवहन अवरुद्ध हो गया है.

Advertisement
X

जम्मू एवं कश्मीर में ताजा हिमपात के बाद श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग के बानिहाल सेक्टर के 300 किलोमीटर लंबे मार्ग पर परिवहन अवरुद्ध हो गया है.

एक परिवहन अधिकारी ने बताया कि बानिहाल सेक्टर में हुए हिमपात और जम्मू क्षेत्र के रामबन जिले के सेरी में हुए भूस्खलन के बाद श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग बंद करना पड़ा.

अधिकारी ने कहा कि राजमार्ग को शनिवार को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. जो लोग यहां से गुजरना चाहते हैं उन्हें राजमार्ग की ताजा स्थिति जानने के लिए श्रीनगर व जम्मू के परिवहन नियंत्रण कक्षों में सम्पर्क करने की सलाह दी गई है.

Advertisement
Advertisement