बरेली के सीबीगंज थाना में एक शादीशुदा लड़की ने रेप का मामला दर्ज कराया. शिकायत में पीड़िता ने यह भी बताया कि बलात्कारी ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया. और आरोप खुद के पिता पर लगाया. डीआईजी से लेकर तमाम बड़े अफसरों से न्याय की गुहार तक लगाई. क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की, तो शिकायत करने वाली लड़की खुद अपने बुने जाल में फंस गई.
दरअसल, शिकायत पर पुलिस ने पिता और दो वीडियोग्राफर को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन जब उनके पास मिले लैपटॉप की जांच की गई कुछ नहीं मिला. जिससे पुलिस को शक हो गया. फिर जब लड़की से ठेठ पुलिसिया अंदाज में पूछताछ की गई तो उसने सारा सच उगल दिया. उसने कबूल किया कि उसने जानबूझकर सिंचाई विभाग में तैनात अपने पिता को फंसाया.
महिला थाना प्रभारी ने बताया कि पिता ने शादी तय होने पर एक कार अपनी बेटी के नाम कर दी थी, जबकि ससुरालवाले और पति लगातार, कार उनके नाम करने का दबाव डाल रहे थे. तंग आकर लड़की ने अपने पिता पर संगीन आरोप लगा दिए.
पूछताछ के दौरान ये सामने आया कि पहले लड़की के घरवाले प्रेम विवाह के लिए तैयार नहीं थे लेकिन लड़के वालों और बेटी के दवाब के कारण वह झुक गए और दोनों की शादी करा दी गई. इस दौरान उन्होंने बेटी के नाम पर कार के साथ भारी भरकम दहेज देने की भी तैयारी कर ली. बावजूद इसके लड़की ने शादी से दस दिन पहले घर से भागकर उसी शख्स से शादी रचाई जिसके साथ पिता ने शादी तय की थी.