scorecardresearch
 

टीकाकरण में यूपी ने तोड़ा MP का रिकॉर्ड, एक दिन में लगी 22 लाख डोज

मध्य प्रदेश ने एक दिन में 17 लाख वैक्सीनेशन कर रिकॉर्ड कायम किया था जिसे यूपी ने ध्वस्त कर दिया है. यूपी में 3 अगस्त के दिन मेगा वैक्सीनेशन कैंपेन के तहत करीब 22 लाख वैक्सीनेशन किया गया.

Advertisement
X
यूपी में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 5 करोड़ के पार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
यूपी में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 5 करोड़ के पार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 5 करोड़ पार
  • अगस्त अंत तक 10 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य

यूपी ने एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीनेशन का मध्य प्रदेश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मध्य प्रदेश ने एक दिन में 17 लाख वैक्सीनेशन कर रिकॉर्ड कायम किया था जिसे यूपी ने ध्वस्त कर दिया है. यूपी में 3 अगस्त के दिन मेगा वैक्सीनेशन कैंपेन के तहत करीब 22 लाख वैक्सीनेशन किया गया. यह मध्य प्रदेश की तुलना में करीब पांच लाख अधिक है.

आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे यूपी ने कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में सभी राज्यों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. यूपी में वैक्सीनेशन का आंकड़ा पांच करोड़ के पार पहुंच गया है. यूपी में अब तक 5 करोड़ 9 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. वैक्सीनेशन में पांच करोड़ का आंकड़ा पार करने वाला यूपी पहला राज्य बन गया है.

यूपी में वैक्सीनेशन का ये आंकड़ा महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत देश के अन्य राज्यों की तुलना में कहीं अधिक है. प्रदेश में 4 करोड़ 28 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और 80 लाख से अधिक दूसरी डोज दी जा चुकी है. मेगा वैक्सीनेशन के दिन मंगलवार को एक दिन में 20 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके सापेक्ष प्रदेश में 22 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया गया.

Advertisement

यह अब तक एक दिन में किया गया सर्वाधिक वैक्सीनेशन है. इससे पहले 24 जून को प्रदेश में 9 लाख 3 हजार लोगों को वैक्‍सीन की डोज दी गई थी. गौरतलब है कि यूपी सरकार ने अगस्त के अंत तक 10 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया है. यूपी में वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेज किया गया है. प्रदेश के शहरी इलाकों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी कैंप लगाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

जून में लक्ष्य से अधिक हुआ था वैक्सीनेशन

जून के महीने में यूपी सरकार ने एक करोड़ लोगों को वैक्‍सीन लगाने का लक्ष्‍य निर्धारित किया था. प्रदेश में इससे कहीं अधिक 1 करोड़ 29 हजार वैक्सीन की डोज लगाई गई थी. बता दें कि वैक्सीनेशन के मामले में सर्वाधिक आबादी वाले यूपी से देश के दूसरे प्रदेश कहीं पीछे हैं. पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में जहां कम आबादी होने के बावजूद वैक्सीनेशन धीमी गति से चल रहा है, यूपी लगातार रिकॉर्ड बना रहा है.

महाराष्ट्र में 4 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन

वैक्सीनेशन के मामले में यूपी के बाद महाराष्ट्र का नंबर आता है. महाराष्ट्र में 4 करोड़ 52 लाख, पश्चिम बंगाल में 3 करोड़ 52 लाख, केरल में 2 करोड़ 9 लाख वैक्सीनेशन हुआ है. दिल्ली में 1 करोड़ 2 लाख और तमिलनाडु में 2 करोड़ 38 लाख वैक्सीनेशन हुआ है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement