scorecardresearch
 

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, घर में जरूर रखें बजट में आने वाले ये 5 मेडिकल गैजेट्स

Covid-19 केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वजह से आपके पास कुछ मेडिकल गैजेट्स होने चाहिए. ये गैजेट्स आपके लिए कोरोना के समय काफी उपयोगी साबित होंगे.

Advertisement
X
UV Steriliser (Photo Credit: Amazon)
UV Steriliser (Photo Credit: Amazon)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑक्सीमीटर से ब्लड ऑक्सीजन को ट्रैक करना होगा आसान
  • इन गैेेजेट्स की कीमत लगभग 500 रुपये से शुरू

Covid-19 के केस देश में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वजह से हमें इसको लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. कई लोग चौथी लहर की भी आशंका जता रहे हैं. ऐसे में जरूरी है आप अपने साथ ऐसे मेडिकल डिवाइस को साथ रखें जो कोरोना से लड़ने में आपकी मदद करें. 

कॉन्टैक्टलेस थर्मामीटर

इस लिस्ट में थर्मामीटर का नाम सबसे ऊपर है. इससे आप किसी भी व्यक्ति को बिना टच किए भी उसका टेंपरेचर चेक कर सकते हैं. ये थर्मामीटर बॉडी टेंपरेचर को 2-इंच की दूरी से ही माप सकता है. इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं. ये 1,000 रुपये के अंदर आसानी से मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ें:- OPPO का नया 5G स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

पल्स ऑक्सीमीटर

कोरोना के समय ऑक्सीमीटर का यूज काफी ज्यादा बढ़ जाता है. ये काफी कॉमन मेडिकल एक्सेसरीज है. इससे आप कोरोना संक्रमित पेशेंट में ब्लड ऑक्सीजन को ट्रैक कर सकते हैं. ऑक्सीमीटर को आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन 500 रुपये से 2500 रुपये के बीच में खरीदा जा सकता है. 

​Nebulizer Machine

​Nebulizer Machine एक मेडिकल डिवाइस है जो ऑक्सीजन को सीधे लंग्स तक इंफ्यूज करने में काम आता है. इसे आप लोकल रिटेल स्टोर्स के अलावा ऑनलाइन वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं. इसकी कीमत भी 1,500 रुपये के करीब होती है. 

Advertisement

Covid-19 Rapid Antigen सेल्फ टेस्ट किट

Covid-19 Rapid Antigen सेल्फ टेस्ट किट एक गैजट नहीं है. इस किट का इस्तेमाल करके  यूजर्स एंटीजेन टेस्ट खुद से कर सकते हैं. इस किट को ऑनलाइन ऑफलाइन मेडिकल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 250 रुपये से लेकर 300 रुपये के बीच होती है. 

UV Steriliser

UV Steriliser से स्मार्टफोन्स और दूसरे डिवाइस को जर्म्स फ्री रखा जा सकता है. FDA ने कहा है कि ये कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार माने जाने वाले SARS-CoV-2 वायरस के खिलाफ भी ये कारगर है. ये अलग-अलग साइज में आते हैं. इसकी कीमत लगभग 1,000 रुपये से शुरू होती है. 

 

Advertisement
Advertisement