कोरोना वायरस से पीड़ित महिला के परिजनों के खिलाफ आगरा में एक केस दर्ज हुआ है. पीड़िता के पिता पर केस दर्ज कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम को महिला और परिवार के लिए लोगों ने गुमराह किया था. बताया जा रहा है कि युवती आगरा कैंट रेलवे कॉलोनी में मिली.
कोरोना वायरस से पीड़िता महिला ग्रीस और स्विटजरलैंड से लौटी थी. वह अपने पति के साथ हनीमून मनाने गई थी. पति के पॉजिटिव होने पर महिला की तलाश की जा रही थी, लेकिन परिजनों ने कहा कि महिला आगरा में नहीं है. पीड़िता के पिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 269 और 270 के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि कोरोना वायरस की पीड़ित महिला को परिजनों ने छुपाया.
यह भी पढ़ें: LIVE: 108 पहुंची भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या, महाराष्ट्र और तेलंगाना में आए नए केस
सरकारी डॉक्टर की तहरीर पर थाना सदर बाजार में केस दर्ज किया गया है. जिलाधिकारी के आदेश सदर थाना केस दर्ज कर लिया गया है. भारत में कोरना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर अब 108 हो गए हैं.
क्या है पूरा मामला?
कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. सुधाकर ने कहा कि महिला और उनके पति अपने हनीमून पर स्विट्जरलैंड और ग्रीस (इटली नहीं) गए थे और 6 मार्च को मुंबई लौट आए. मुंबई से वे 8 मार्च को रात लगभग 9.45 बजे बेंगलुरु पहुंचे. पति बेंगलुरु में अपने घर चला गया, जबकि पत्नी 9 मार्च को सुबह 1.30 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुईं. दिल्ली से उसने आगरा की यात्रा की. वह बेंगलुरु एयरपोर्ट से बाहर नहीं आई थी.
यह भी पढ़ें: हनीमून से लौटते ही पति के कोरोना से पीड़ित होने पर पत्नी पहुंच गई मायके
मंत्री डॉ. सुधाकर के मुताबिक, पति एक दिन बाद बीमार हुआ और 12 मार्च को उसका टेस्ट पॉजिटिव आया. कर्नाटक सरकार का कहना है कि यह कहना गलत होगा कि वह भाग गई, क्योंकि 9 मार्च को उसके पति में कोई लक्षण नहीं मिले थे और न ही उसका टेस्ट हुआ था.
भारत में कोरोना वायरस से 2 लोगों की हो चुकी है मौत
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई है, वहीं बताया जा रहा है कि 11 लोग ठीक हो गए हैं. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं.
कोरोना वायरस को कई राज्यों ने महामारी घोषित किया है, वहीं कई शहरों में एहतिहातन धारा 144 लगाई गई है. कोरोना वायरस की दहशत की जद में अब पूरी दुनिया है. ईरान, इटली और चीन में कोरोना वायरस ने तबाही मचा दी है. चीन में 3000 से ज्यादा मौते हो गई हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इस बीमारी को महामारी घोषित कर चुका है.