scorecardresearch
 

लखनऊ से दिल्ली बस से रवाना हुए NRI, एयर इंडिया की फ्लाइट से जाएंगे US

जहां-जहां अमेरिकी नागरिक फंसे हैं और अपने वतन लौटना चाहते हैं, उन्हें अमेरिकी सरकार वापस बुला रही है. ऐसे लोगों में एक बड़ी तादाद ऐसे लोगों की भी है जो भारतीय मूल के तो हैं, लेकिन अब अमेरिका की नागरिकता ले चुके हैं.

Advertisement
X
बस में 72 लोग सवार
बस में 72 लोग सवार

  • अमेरिकी दूतावास ने भेजी बस
  • दिल्ली एयरपोर्ट के लिए हुई रवाना
कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू है, जिससे बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक जहां-तहां फंस गए. इनमें अमेरिकी नागरिक भी हैं. अब अमेरिका ने अपने नागरिकों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है. जहां-जहां अमेरिकी नागरिक फंसे हैं और अपने वतन लौटना चाहते हैं, उन्हें अमेरिकी सरकार वापस बुला रही है. ऐसे लोगों में एक बड़ी तादाद भारतीय मूल के लोगों की भी है जो अब अमेरिका की नागरिकता ले चुके हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बुधवार को एक ऐसी ही बस लखनऊ से निकली, जिसमें 72 लोग सवार थे. यह बस अमेरिकी नागरिकों को लेकर सीधे दिल्ली एयरपोर्ट जाएगी. अमेरिकी दूतावास ने बस भेजकर अपने लोगों को दिल्ली बुलाया है. ये सभी लोग वापस अमेरिका जाना चाहते हैं. लखनऊ के 1090 चौराहे पर यह बस खड़ी की गई, जहां लोग पहुंचे और यहां से सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए.

Advertisement

बस के ड्राइवर ने बताया कि सभी जरूरी परमिशन ली जा चुकी हैं. बस सीधे दिल्ली एयरपोर्ट जाने को कहा गया है. जहां से एयर इंडिया की फ्लाइट कैलिफोर्निया के लिए उड़ान भरेगी. वापस अपने वतन अमेरिका लौटने वालों में ज्यादातर का कहना है कि इस देश में लॉकडाउन लागू है और उनके लिए बेहतर है कि वह अपने घर अपने परिवार के साथ रहें. क्योंकि वहां के हालात भी अच्छे नहीं हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

लौटने वालों में सभी कैलिफोर्निया के निवासी हैं. अमेरिका लौट रहे भारतीय मूल के लोगों का भी मानना है कि कई के परिवार वहां हैं, बच्चे हैं और वह इस वक्त देश में लॉकडाउन में फंसे हैं, ऐसे में उनका वापस जाना मजबूरी भी है. अमेरिका की सरकार ऐसी तमाम जगहों पर फंसे अपने नागरिकों को बुलाने के इंतजाम कर रही है.

Advertisement
Advertisement