कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बुधवार को एक ऐसी ही बस लखनऊ से निकली, जिसमें 72 लोग सवार थे. यह बस अमेरिकी नागरिकों को लेकर सीधे दिल्ली एयरपोर्ट जाएगी. अमेरिकी दूतावास ने बस भेजकर अपने लोगों को दिल्ली बुलाया है. ये सभी लोग वापस अमेरिका जाना चाहते हैं. लखनऊ के 1090 चौराहे पर यह बस खड़ी की गई, जहां लोग पहुंचे और यहां से सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए.बस के ड्राइवर ने बताया कि सभी जरूरी परमिशन ली जा चुकी हैं. बस सीधे दिल्ली एयरपोर्ट जाने को कहा गया है. जहां से एयर इंडिया की फ्लाइट कैलिफोर्निया के लिए उड़ान भरेगी. वापस अपने वतन अमेरिका लौटने वालों में ज्यादातर का कहना है कि इस देश में लॉकडाउन लागू है और उनके लिए बेहतर है कि वह अपने घर अपने परिवार के साथ रहें. क्योंकि वहां के हालात भी अच्छे नहीं हैं.
लौटने वालों में सभी कैलिफोर्निया के निवासी हैं. अमेरिका लौट रहे भारतीय मूल के लोगों का भी मानना है कि कई के परिवार वहां हैं, बच्चे हैं और वह इस वक्त देश में लॉकडाउन में फंसे हैं, ऐसे में उनका वापस जाना मजबूरी भी है. अमेरिका की सरकार ऐसी तमाम जगहों पर फंसे अपने नागरिकों को बुलाने के इंतजाम कर रही है.