scorecardresearch
 

Noida Corona: बच्चे और टीचर कोविड पॉजिटिव, दहशत में पैरेंट्स

एनसीआर में एक बार फिर कोरोना केस धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. नोएडा, गाजियाबाद के कुछ स्कूलों में छात्र और टीचर संक्रमित पाए गए हैं. एहतियात के तौर पर इन स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेज को बंद कर ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर दी गई हैं.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली-एनसीआर में बढ़े कोरोना के केस
  • कुछ स्कूलों में ऑनलाइन क्लास शुरू

दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर कोरोना की दहशत फैलने लगी है. स्कूल खुलने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं. नोएडा के तीन प्राइवेट स्कूल में 15 बच्चे और तीन टीचर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. सीएमओ की तरफ से अपील की गई है कि लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और मास्क लगाएं. इन स्कूलों में ऑफलाइन क्लास बंद कर ऑनलाइन शुरू कर दी गई हैं. 

11 अप्रैल को नोएडा सेक्टर 40 के खेतान पब्लिक स्कूल में एक साथ कोरोना के 13 मामले सामने आए जिसमें बच्चों के साथ 3 टीचर संक्रमित थे. इतने सारे मामलों को देखते हुए स्कूल मैनेजमेंट ने फिलहाल स्कूल को बंद कर दिया है. स्कूल प्रबंधन ने ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक लगा दी है.  वहीं, स्कूल की सभी कक्षाओं को 18 अप्रैल तक ऑनलाइन करने का आदेश जारी कर दिया है.  इस तरह अबतक जिले में कुल 24 घंटे में 20 कोरोना संक्रमित मिले हैं

स्कूल खुलने से पहले सभी स्टूडेंट को एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट भी लानी होगी. रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही स्कूल में एंट्री मिलेगी. स्कूल प्रबंधन की तरफ से गाइड लाइन जारी की गई है कि अगर किसी भी बच्चे में सिंपटम्स दिखे तो तत्काल टेस्ट कराएं. सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि हमने जांच शुरू कर दी है.  वहीं लोगों से अपील है कि कोरोना के प्रति सतर्क रहें और सभी सावधानियां बरतें और मास्क का इस्तेमाल करें.  

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के संपर्क में आने वालों की ट्रेसिंग और सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.  स्कूल में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.  वहीं, बच्चों के पेरेंट्स को भी जांच कराने व बच्चे कहा कहा गए उनकी हिस्ट्री ली जा रही है. ताकि संक्रमण की दर को रोका जा सके.  वहीं जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि बच्चों को ट्रैक किया जा रहा है.  स्कूल से रिकॉर्ड लिया जा रहा है. 

 

 

Advertisement
Advertisement