scorecardresearch
 

'अफसर फोन नहीं उठा रहे', यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था पर केंद्रीय मंत्री ने उठाए सवाल, CM योगी को लिखा खत

सीएम योगी को लिखे पत्र में गंगवार ने कहा है कि ऐसे मामले सामने आ रहे हैं कि रेफर किए जाने के बाद भी मरीज जब सरकारी अस्पताल में जा रहा है तो उससे दोबारा जिला अस्पताल से रेफर कराकर आने को कहा जा रहा है. इससे कई मरीजों की हालत और बिगड़ जा रही है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बरेली के स्वास्थ्य अधिकारी नहीं उठाते फोन- गंगवार
  • बोले- आधी कीमत पर ऑक्सीजन संयंत्र लगवाए सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार सबकुछ ठीक है का दावा कर रही है लेकिन उसके ही नेता व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री और बरेली से सांसद संतोष गंगवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपने संसदीय क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है. गंगवार ने सीएम को लिखे पत्र में बरेली के चिकित्सा विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि वे फोन नहीं उठा रहे हैं.

सीएम योगी को लिखे पत्र में गंगवार ने कहा है कि ऐसे मामले सामने आ रहे हैं कि रेफर किए जाने के बाद भी मरीज जब सरकारी अस्पताल में जा रहा है तो उससे दोबारा जिला अस्पताल से रेफर कराकर आने को कहा जा रहा है. इससे कई मरीजों की हालत और बिगड़ जा रही है. उन्होंने इसे लेकर चिंता जताई है और कहा है कि संक्रमित मरीज को कम से कम समय रेफरल अस्पतालों में भर्ती किया जाए.

केंद्रीय मंत्री ने जरूरी उपकरणों को बाजार में डेढ़ गुना अधिक दाम पर बेचे जाने की भी शिकायत की है और अपील किया है कि इनकी कीमत का निर्धारण सरकार करे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों को बरेली के निजी अस्पतालों में भी भर्ती कराए जाने के प्रबंध का आग्रह किया है और कहा है कि निजी अस्पतालों को भी कोरोना अस्पताल को दी जाने वाली सुविधा दी जाए.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री गंगवार ने यूपी के सीएम को लिखे अपने पत्र में बरेली में ऑक्सीजन की किल्लत का मुद्दा भी उठाया है. उन्होंने मध्य प्रदेश का उदाहरण देते हुए यह सुझाव भी दिया है कि सरकारी और कुछ निजी अस्पतालों को 50 फीसदी कम कीमत पर ऑक्सीजन संयंत्र जल्द दिए जाएं. गंगवार ने वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए आयुष्मान भारत योजना से जुड़े सभी अस्पतालों में वैक्सीनेशन शुरू कराने का भी सुझाव दिया है.

 

Advertisement
Advertisement