scorecardresearch
 

यूपी में कोरोना के 77 नए केस आए सामने, कुल मामले बढ़कर हुए 2211

राज्य में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर ताज नगरी कही जाने वाली आगरा में दिखाई दे रहा है. आगरा में सबसे ज्यादा 468 कोरोना केस रिपोर्ट हुए हैं. इसके बाद राज्य की राजधानी लखनऊ का नंबर आता है. लखनऊ में अब तक 202 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

Advertisement
X
पूरे देश में कोरोना से ग्रसित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है (फोटो: PTI)
पूरे देश में कोरोना से ग्रसित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है (फोटो: PTI)

  • यूपी में अब तक हुआ 78 हजार से ज्यादा सैंपल का टेस्ट
  • राज्य में अभी कोरोना के 1620 एक्टिव केस बताए जा रहे

यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 77 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के पॉजिटिव केसों की कुल संख्या बढ़कर 2211 हो गई है. फिलहाल राज्य में कोरोना के 1620 एक्टिव केस हैं जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 551 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक राज्य में कोरोना की वजह से अब तक कुल 40 लोगों की जान जा चुकी है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में अभी तक 78 हजार से ज्यादा कोरोना के टेस्ट हो चुके हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

राज्य में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर ताज नगरी कही जाने वाली आगरा में दिखाई दे रहा है. आगरा में सबसे ज्यादा 468 कोरोना केस रिपोर्ट हुए हैं. इसके बाद राज्य की राजधानी लखनऊ का नंबर आता है. लखनऊ में अब तक 202 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

राजस्थान में सामने आए कोरोना के 146 नए मामले

राजस्थान में गुरुवार को रात 9 बजे तक कुल 146 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इनमें से 29 मामले जयपुर के बताए गए हैं. पिछले 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक इस बीमारी से 58 लोगों की जान जा चुकी है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हुई 10 हजार के पार

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 10 हजार के पार चली गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 583 नए केस सामने आए हैं. जबकि 27 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 10,498 हो गए हैं. राज्य में अब तक कोरोना से 459 लोगों की जान जा चुकी है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

Advertisement
Advertisement