यूपी के रामपुर में एक युवक ने कथित तौर पर एक धार्मिक स्थल पर पवित्र चादर जला दिया. इसके बाद भड़की सांप्रदायिक आग से पूरे इलाके में तनाव हो गया है. एक विशेष समुदाय के लोगों ने युवक की पिटाई की और पथराव किया. उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक, जिले स्वार तहसील में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने एक धार्मिक स्थल पर रखी पवित्र चादर को आग लगा दी. कुछ राहगीरों ने धार्मिक स्थल से धुआं निकलते देखा. इसके बाद उन्होंने युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. प्रशासन ने युवक को उग्र भीड़ की चंगुल से बचाकर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस के अनुसार, घटना की खबर फैलने के बाद लोग मौके पर एकत्रित होकर पथराव करने लगे. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और हवा में गोलियां चलाईं. इसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है. पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों को भी पथराव का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आई है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगा दी गई है.