उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता पर कब्जा जमा लिया है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. आज यानि 25 मार्च को उनका शपथ ग्रहण होना है. इससे पहले आजतक ने उत्तराखंड के एक गांव में रहने वाली सीएम योगी की बहन शशि के पति पूरन सिंह पायल से बातचीत की. पूरन सिंह यहां एक छोटी दुकान चलाते हैं.
'योगी के 5 सालों के कामकाज से प्रभावित थी जनता'
आज तक ने पूरन सिंह से योगी को प्रदेश की जनता द्वारा दोबारा मौका दिए जाने और उनके राजनीति से पहले के जीवन पर कई सवाल किए. पूरन सिंह ने कहा कि मैं राज्य की जनता को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने अपने प्रयासों से उन्हें दोबारा चुना. राज्य की जनता सीएम योगी के 5 सालों के कामकाज से बहुत प्रभावित थी.
'बहन की डोली लेकर आए थे सीएम योगी'
उन्होंने कहा कि जब हम आस पास यूपी से आए लोगों से कभी बात करते तो उनका कहना साफ होता था कि हम तो जी योगी को ही चुनेंगे. पूरन सिंह ने बताया कि साल 1991 में मेरी शादी के समय योगी हमारी रस्म के अनुसार बहन की डोली लेकर आए थे.
'परिवारिक जीवन में खास नहीं रहा ध्यान'
पूरन सिंह ने बताया कि उस समय योगी ऋषिकेश में बीएससी की पढ़ाई कर रहे थे. छुट्टी पड़ती थी तो वे हमसे मिलने आया करते थे. सिंह ने बताया कि योगी का ध्यान कभी भी परिवारिक जीवन में कुछ खास रहा नहीं. पढ़ाई लिखाई पर ज्यादा ध्यान था और कहते थे कि मानव जीवन के लिए कुछ करना चाहता हूं. पूरन सिंह ने बताया कि यूं तो हमारी सीएम योगी से बहुत खास बात नहीं होती लेकिन जब होती है तो हाल चाल लेते हैं और वे कहते हैं कि अपना कमाओ खाओ.
योगी 2.0 का शपथ ग्रहण आज
बताते चलें कि आज होने जा रहे योगी 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई नामी शख्सियतों को निमंत्रण भेजा गया है. इनमें विपक्षी दलों के नेता तो शामिल ही हैं, लेकिन कई बिजनेसमैन और फिल्मी सितारों को भी न्योता भेजा गया है.
उद्योगपतियों को भी समारोह का निमंत्रण
विपक्ष से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सहित तमाम विपक्षी दलों के नेताओं को भाजपा की तरफ से निमंत्रण पत्र भेजा गया है. इसके अलावा उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा सहित दर्जनों उद्योगपतियों को भी शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा गया.