scorecardresearch
 

कोटा से वापस घर लौटे छात्रों से CM योगी आज करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की शाम 4.30 बजे कोटा से वापस लौटे छात्रों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत कर उनका हाल चाल जानेंगे. माना जा रहा है इस दौरान सीएम योगी छात्रों को 14 दिन के क्वारनटीन का पूरी तरह पालन करने सहित कई निर्देश दे सकते हैं.

Advertisement
X
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

  • योगी कोटा से आए छात्रों का लेंगे हाल-चाल
  • कोटा से करीब साढ़े 7 हजार छात्र वापस आए

लॉकडाउन के चलते राजस्थान के कोटा में उत्तर प्रदेश के हजारों छात्र फंसे हुए थे, जिन्हें योगी सरकार ने बसों के जरिए वापस लाकर उनके घर तक पहुंचाया. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की शाम 4.30 बजे कोटा से लौटे छात्रों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत कर उनका हाल-चाल जानेंगे. प्रदेश सरकार ने इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को जरूरी इंतेजाम करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री कार्यलय द्वारा ट्वीट कर कहा गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ कोटा से वापस आए प्रदेश के छात्र-छात्राओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित करते हुए उनका हाल-चाल लेंगे. इस दौरान योगी आदित्यनाथ इन विद्यार्थियों से 14 दिन के होम क्वारनटीन का पूरी तरह पालन करने, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने तथा ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के माध्यम से भविष्य को उज्ज्वल बनाने के संबंध में सामान्य चर्चा करेंगे.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. ऐसी स्थिति में एजुकेशन हब बन चुके कोटा में हजारों कोचिंग विद्यार्थी फंस गए थे. कोटा से अब तक तकरीबन 23 हजार छात्र अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो चुके हैं. इसमें सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के करीब साढ़े सात हजार से अधिक स्टूडेंट थे, जिन्हें सरकार ने वापस राजस्थान सरकार के सहयोग से वापस लायी है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार ने भी अपने-अपने छात्रों को कोटा से वापस लाने और उनके घरों तक पहुंचाने का काम किया है. इसके अलावा छात्रों के वापस आने का सिलसिला लगातार जारी है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ऐसे ही प्रयागराज में रहकर पढ़ने वाले छात्रों को भी उनके घरों तक पहुंचाने का भरोसा दिया है.

Advertisement
Advertisement