सहारा प्रमुख सुब्रत राय की मां के लखनऊ निधन के बाद शुक्रवार को लखनऊ के बैकुंठ धाम में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम संस्कार में कई नामी हस्तियां पहुंचीं. सीएम अखिलेश यादव, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी सुब्रत राय के गोमतीनगर स्थित सहारा शहर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की.
बड़ी हस्तियां श्रद्धांजलि देने पहुंचीं
लखनऊ में सुब्रत राय की मां छवि राय के निधन के बाद उनको श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, शिवपाल यादव सहित कई नामचीन हस्तियों शुक्रवार को सुब्रत राय के घर पहुंचे. इसके बाद गोमतीनगर के 1090 चौराहे से बैकुंड धाम तक शव यात्रा निकाली गई. इस शव यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. बैकुंठ धाम पहुंच कर सुब्रत राय ने अपनी मां को मुखाग्नि दी.
पैरोल पर जेल से बाहर हैं सुब्रत राय
शुक्रवार को सुब्रत राय की मां छवि राय का बीमारी के बाद निधन हो गया था, वो 95 साल की थीं. सुब्रत राय पिछले 2 साल से जेल बंद थे उन पर निवेशकों के 24 हजार करोड़ रुपये न देने का आरोप है. मां के निधन के बाद सुब्रत राय कोर्ट से मिले पैरोल पर 4 हफ्ते के लिए जेल से बाहर हैं.