scorecardresearch
 

पीएम मोदी के स्वच्छता मिशन को महिलाओं का साथ, बदल डाली इस गांव की तस्वीर

लखनऊ से सटे मोहनलालगंज का जलालपुर गांव स्वच्छता के मामले में मिसाल बन गया है. इसका श्रेय वहां की महिलाओं को जाता है. घर के काम-काज के साथ उन्होंने गांव के कूड़ा प्रबंधन की कमान थामी तो तस्वीर बदल गई.

Advertisement
X
स्वच्छता मिशन को मिला महिलाओं का साथ
स्वच्छता मिशन को मिला महिलाओं का साथ

  • मोहनलालगंज में महिलाओं ने शुरू किया सफाई अभियान
  • पीएम मोदी के स्वच्छा अभियान से मिली प्रेरणा
  • गीले कूड़े से चल रही जैविक खाद बनाने की तैयारी

लखनऊ से सटे मोहनलालगंज का जलालपुर गांव स्वच्छता के मामले में मिसाल बन गया है. इसका श्रेय वहां की महिलाओं को जाता है. घर के काम-काज के साथ उन्होंने गांव के कूड़ा प्रबंधन की कमान थामी तो तस्वीर बदल गई. पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरणा पाकर ग्राम प्रधान ने महिलाओं का समूह तैयार किया.

इसमें ऐसी महिलाओं को शामिल किया गया जो घर से निकलकर समाज के लिए कुछ करना चाहती थी. इस स्वच्छता अभियान के चलते जलालपुर गांव चमकने लगा है. यहां सवेरे-सवेर महिलाएं कुछ पुरूषों के साथ टोली बनाकर और रिक्शा-ट्रॉली लेकर गांव की गालियों में सीटी बजाते हुए निकलती हैं. गांव के हर घर से कूड़ा इकट्ठा करती हैं.

Advertisement

अलग-अलग इकट्ठा होता है कूड़ा

कूड़ो की बात करें तो सूखे और गीले कूड़े को अलग-अलग रखा जाता है. ग्रामीणों को दो रंग की बाल्टी दी गयी है. एक लाल रंग की और एक हरे रंग की. लाल रंग की बाल्टी में सूखा कूड़ा तो वहीं हरे रंग की बाल्टी में गीला कूड़ा को रखा जाता है.

एक निजी संस्था जिसका नाम वाटर ऐड है उसकी मदद लेकर गीले कूड़े से जैविक खाद बनाने की तैयारी भी हो रही है. इसके साथ ही यह महिलाएं प्राप्त कूड़ों से कबाड़ छांट कर, उसे अलग से कबाड़ी वाले को लखनऊ शहर में आकर बेच देती हैं, जिसके चलते उनकी आमदनी भी हो जाती है.

महिलाएं पढ़ा रहीं आत्मनिर्भरता का पाठ

महिलाएं स्वच्छता के साथ आत्मनिर्भरता का भी पाठ पढ़ा रही हैं. ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि जब हम लोगों ने इस गांव को खुले शौच से मुक्त किया (ओडीएफ, गांव) तो महिलाओं ने एक और चीज ठान ली और बोला कि अभी तो हमारा गांव खुले में शौच से मुक्त हुआ है, तो प्रधान जी क्यों ना हम लोग हर घर से निकलने वाला जो सूखा और गीला कूड़ा-कचरा है, इसे भी निस्तारित किया जाए. मुझे यह बात अच्छी लगी इसकी ट्रेनिंग कराई गई वॉटर ऐड निजी संस्था के तहत. वॉटर ऐड के लोग आकर इन लोगों को मोटिवेट किए, हम लोगों ने एक हरिता स्वयं सहायता समूह महिलाओं का बनाया, जिसमें 11 महिलाएं थी.

Advertisement

पहले इन लोगों को ट्रेनिंग दी गई. इन 11 महिलाओं में से 5 महिलाएं इस काम में लगकर सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. महिलाएं सूखा और गीला कचरा लाकर, जो हमारा एक सेंटर बना है वहां पर छटनी करती हैं. जो बिकने वाला कूड़ा करकट होता है वह बिक जाता है.

हर घरों से इनको दो रुपये प्रतिदिन के हिसाब से एक घर से मिलता है. मासिक आय इनकी एक घर से 60 रुपये हो जाती है. ये सारी महिलाएं हरी साड़ी में होती हैं. यह लोग खुश रहती हैं कि हमारा गांव साफ हो रहा है, स्वच्छ हो रहा है. आप यहां से 10 किलोमीटर के किसी भी नर्सिंग होम में चले जाइए आपको हमारे गांव से कोई भी व्यक्ति नहीं मिलेगा, उस नर्सिंग होम में क्योंकि सफाई के चलते बीमारियां नहीं पनपती हैं.

विदेशी भी कर चुके हैं विजिट

महिलाओं का कहना है कि जब हम लोग बाहर जाते थे किसी विदेशी को देखते थे और उसको देखते ही रहते थे. लेकिन मुझे इन महिलाओं और गांव वालों की बदौलत यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि खुले में शौच मुक्त और कूड़ा कचरा प्रबंधन के कार्यक्रम के बाद लगभग सात-आठ देशों के लोग यहां आए. यूके, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया,अमेरिका और अफ्रीका जैसे देशों से लोग इस गांव में आए.

Advertisement

ग्राम प्रधान ने कहा कि विवेक कुमार औऱ नीलिमा गुप्ता जो कि वॉटर ऐड संस्था के ट्रेनर हैं उन्होंने सफाईकर्ताओं को एसएलआरएम यानी कि सॉलिड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट के जिसे ठोस तरल अवशिष्ट प्रबंधन कहते हैं, उसके बारे में बताया. उन्होंने बताया कि कैसे घर से निकलने वाला कूड़ा है उसको आप अलग-अलग छांटा जा सकता है. जो  गीला रहेगा उसे छाटने के बाद उससे खाद बना देंगे.

कूड़ों के भी मिलते हैं दाम

उन्होंने कहा कि जो सूखा कूड़ा है उसको अलग करके उसको मार्केट में बेंच देंगे. उससे जो आमदनी होगा उससे रोजगार पैदा होगा. अधिकतर महिलाएं इस काम से जुड़कर इसको आगे बढ़ा रही हैं. गीले और सूखे कूड़े के लिए गांव में एक सेंटर बनाया गया है, वहां घरों से कूड़ा इक्कठा करने के बाद सेंटर पर गीले और सूखे कूड़े की छटनी की जाती है. हमनें ग्रामीणों से भी बात की तो उनका कहना है कि जब लोग कूड़ा उठाने आते हैं, तो बहुत अच्छा लगता है. जैसे शहर में होता है, अब गांव में भी हमारे हो रहा है. गांव में सफाई बहुत हो रही है. सब लोग अच्छा काम कर रहे हैं. अब बीमारी भी नहीं हो रही है.

अन्य पंचायतों में भी लागू करने की उठी मांग

Advertisement

मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है कि सभी गांव को स्वच्छ रखा जाए. उसके अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के जो द्वितीय चरण है, उसमें समस्त ग्रामों में ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन के लिए गतिविधिया की जा रही हैं.

हमारे मोहनलालगंज ब्लाक के लालपुर गांव में इस पूरी प्रणाली को बहुत ही अच्छे रूप से लागू किया गया है. यहां पर गांव की महिलाओं के द्वारा एक समूह बनाकर डोर टू डोर कूड़े का कलेक्शन किया जाता है. फिर कूड़े से इसकी खाद बनाई जाती है. जो सूखा कूड़ा होता है, जैसे प्लास्टिक के अवशेष, बोतल और मेटल इन्हें अलग कर लिया जाता है. इन्हें कबाड़ी वालों को बेचकर उससे उनकी आमदनी भी होती है. जो यह गांव है, वह स्वच्छता का प्रतीक है.

लखनऊ में हम लोग चाह रहे हैं कि इस काम को अन्य ग्राम पंचायतों में भी लागू करें. अभी हमने अपने जनपद के आठों ब्लॉक में यानी कि 33 ग्राम पंचायतों का चयन कर लिया है जहां पर ऐसी कंडीशन उपलब्ध है, जैसे लालपुर गांव की तरह यहां भी गतिविधियां कर सकें.आप देखेंगे जल्दी लखनऊ के सभी गांव में साफ सफाई होगी.

Advertisement
Advertisement