scorecardresearch
 

CAA पर विरोध के बीच यूपी प्रशासन सतर्क, पूरे राज्य में धारा 144 लागू

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सूबे में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही अलीगढ़, मेरठ और सहारनपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है.

Advertisement
X
अलीगढ़ के AMU में विरोध प्रदर्शन
अलीगढ़ के AMU में विरोध प्रदर्शन

  • CAA कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
  • लखनऊ के नदवा कॉलेज में पत्थरबाजी

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के जामिया इलाके में हिंसक प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश प्रशासन सतर्क हो गया है. CAA के खिलाफ लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सूबे में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही अलीगढ़, मेरठ और सहारनपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है और यूपी डीजीपी ओम प्रकाश सिंह के साथ सोमवार को सूबे की कानून-व्यवस्था पर चर्चा की.

गृह सचिव ने आजतक बताया कि उत्तर प्रदेश में राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से धारा 144 लागू है. इसके तहत न तो कुछ लोग एक जगह एकजुट हो सकते हैं और न ही बिना इजाजत विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं. वहीं, डीजीपी ओम प्रकाश सिंह और डीजी ने माना है कि सूबे में किसी तरह की कोई हिंसक घटना नहीं हुई है. प्रदेश की कानून व्यवस्था नियंत्रण में है और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है.

Advertisement

Citizenship Act Protest LIVE: दिल्ली के बाद लखनऊ के नदवा कॉलेज में पत्थरबाजी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बाहर नागरिकता कानून के खिलाफ छात्र रविवार को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने लगे थे. विरोध के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच टकराव हुआ. AMU के छात्रों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की तो वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और गाड़ियां तोड़ दीं. इस दौरान तीन छात्र घायल हो गए और 21 को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

AMU में छात्र और पुलिस में पत्थरबाजी

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि अफवाहों के आधार पर AMU के छात्र इकट्ठा हुए थे, उन्होंने प्रदर्शन करने की कोशिश की. जिला-पुलिस प्रशासन ने छात्रों को रोकने की कोशिश की, लेकिन छात्रों ने पुलिस पर ही पत्थरबाजी शुरू कर दी. यूनिवर्सिटी को 5 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है, जो छात्र बाहर के रहने वाले हैं उन्हें हॉस्टल को खाली करने के लिए कह दिया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह डीजीपी ओपी सिंह को बुलाया और AMU के मसले पर जानकारी ली. यूपी सीएम की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि राज्य में किसी भी तरह कानून व्यवस्था ना बिगड़ पाए. प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए अलीगढ़, मेरठ और सहारनपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.

Advertisement

CAA पर नदवा कॉलेज में पत्थरबाजी

दिल्ली के जामिया में प्रदर्शन के दौरान छात्र की मौत की अफवाह पर रविवार रात नौ बजे लखनऊ में नदवा कॉलेज के छात्र भी सड़क पर उतर आए थे. छात्रों ने कॉलेज के गेट पर इकट्ठे होकर नारेबाजी की. पुलिस और नदवा कॉलेज प्रशासन ने छात्रों से बातचीत कर उन्हें विरोध प्रदर्शन को शांत करा दिया था. इसके बाद सोमवार नदवा कॉलेज के छात्रों ने फिर से विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई.

वहीं, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए लखनऊ के परिवर्तन चौक पर एकजुट होने की अपील का संदेश सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है. इस अपील में किसी भी संगठन का नाम नहीं दिया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता रविवार को लखनऊ के हजरतगंज के गांधी मूर्ती के पास एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे थे.

Advertisement
Advertisement