उत्तर प्रदेश के सीतापुर में गुरुवार की सुबह घने कोहरे की वजह से हुए बस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये बस देवरिया से दिल्ली जा रही थी और कोहरे के कारण सड़क के किनारे गहरे गड्ढ़े में जा गिरी.
यूपी इस समय शीतलहर की चपेट में है और राज्य में विभिन्न जगहों पर ठंड से अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है. इस ठंड की वजह गुरुवार को एक बार फिर लखनऊ, लखीमपुर समेत कई जिलों में आठवीं क्लास तक के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया. अब स्कूल 20 तारीख तक बंद रहेंगें.
लखनऊ में डीएम ने इससे पहले 17 तारीख को स्कूल खोलने का का निर्देश दिया था, लेकिन मौसम ठीक हुआ, तो स्कूलों पर 13 जनवरी को ही खोल दिया गया. हालांकि अचानक ठंड बढने के कारण स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया है.
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि ठंड का प्रकोप अभी कुछ दिनों तक रहेगा और कोहरे से भी अभी राहत नहीं मिलेगी.