scorecardresearch
 

उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कंटेनर में घुसी बस, 6 की मौत, कई घायल

नए साल के पहले दिन उन्नाव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ. सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौजूद है.

Advertisement
X
उन्नाव में बस कंटेनर टक्कर में छह की मौत (फोटो आजतक)
उन्नाव में बस कंटेनर टक्कर में छह की मौत (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा
  • छह लोगों की मौत और कई यात्री घायल हुए
  • घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

नए साल के पहले दिन लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने सड़क किनारे खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बस सवार 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौजूद है.

बताया जा रहा है कि यह बस अररिया बिहार से दिल्ली जा रही थी. घने कोहरे के कारण ड्राइवर को दिखाई नहीं दिया और बस कंटेनर से टकरा गई. पुलिस के मुताबिक इस बस में 65 से 70 लोग सवार थे. बस ड्राइवर सलाउद्दीन की भी मौके पर ही मौत हो गई.  

कंटेनर के 5 फीट अंदर घुसी बस 

हादसा इतना भयंकर था कि बस कंटेनर के 5 फिट अंदर तक घुस गई और क्रेन की मदद से उसे बाहर निकाला गया. इस दौरान करीब दो घंटे तक एक्सप्रेस-वे पर यातायात प्रभावित रहा. हादसे के कारण से यात्रियों में अफरा-तफरी मची रही. 

देखें: आजतक LIVE TV

इस हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि आगे की जांच की जा रही है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. सुरक्षित यात्रियों को घर भेजने की तैयारी भी हो रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़े

Advertisement
Advertisement