उत्तर प्रदेश चुनावों के पहले चरण में तूफानी प्रचार के बीच हाथरस में बहुजन समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए है. इस भिड़ंत में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है तो वहीं एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है. यह घटना बुधवार को हाथरस की शहादाबाद विधानसभा क्षेत्र में हुई है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव 11 फरवरी को होंगे. 11 फरवरी को प. उत्तर प्रदेश समेत 15 जिलों में वोटिंग होनी है.