उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर में बना बीआरडी मेडिकल कॉलेज एक बार फिर चर्चा में है. यहां पर एक नाबालिग युवती का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि युवती के साथ BRD कॉलेज में यौन शोषण किया गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई है.
पुलिस का कहना है कि BRD कॉलेज में चार लोगों के द्वारा युवती का यौन शोषण किया गया. सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, इस मामले में जांच जारी है.
A fifteen-year-old girl was allegedly sexually assaulted by 4 people inside BRD College in Gorakhpur. Police says, 'An FIR has been registered against all the accused & a search operation has been launched by the police to nab the culprits'. pic.twitter.com/MkghwSsM9T
— ANI UP (@ANINewsUP) June 24, 2018
विवादों से जुड़ा रहा BRD कॉलेज का नाम
आपको बता दें कि बीआरडी कॉलेज इससे पहले भी कई बार विवादों के घेरे में आ चुका है. ये वही बीआरडी मेडिकल कॉलेज है जहां पिछले साल ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने की वजह से कई बच्चों की मौत हो गई थी. इस मामले में प्रशासन और अस्पताल की लापरवाही सामने आई थी. वहीं हाल ही में एक छात्र ने यहां पर आत्महत्या भी की थी.