उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के रामनगर में आज एक झील में एक नाव के पलट जाने से छह लोगों की मृत्यु हो गई.
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चाइनपुरवा गांव के सामने स्थित भगहर झील में कजियापुर निवासी पन्नू मल्लाह की पत्नी ज्ञानवती अपने पांच बच्चों दस वर्षीय खुशबू, आठ वर्षीय सोनू, छह वर्षीय प्रियंका, चार वर्षीय आनन्द और डेढ़ साल के सिपाहीलाल के साथ नाव से झील पार कर रही थी.
उन्होंने बताया कि इसी दौरान नाव डगमगाकर पलट गई, जिससे उसमें सवार सभी छह लोग डूब गए. गोताखोरों की मदद से सभी शव निकाल लिए गए हैं. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.