उत्तर प्रदेश बीजेपी में लोकसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे को लेकर घमासान जारी है. राज्य के फतेहपुर, चंदौली और बलिया में बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ प्रदर्शन हुए. पार्टी कार्यकताओं ने उम्मीदवारों के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह का भी पुतला फूंका.
बीजेपी का कहना है कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद से ही पार्टी के कई नेता बगैर टिकट मिले ही खुद को उम्मीदवार मानकर लोकसभा क्षेत्रों में जाकर चुनाव प्रचार करने लगे हैं. ये विरोध प्रदर्शन उसी का नतीजा है.
पार्टी नेताओं का कहना है कि नाराज कार्यकताओं से बात की जा रही है. एक-दो दिन में मामला सुलझा लिया जाएगा. वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है और ये भाजपा नेताओं की तानाशाही और कलह का नतीजा है.
बीजेपी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक कहते हैं, 'हमारा मानना है कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही राज्य में हमें अच्छे परिणाम मिल पाएंगे. हम उनसे बातचीत कर रहे हैं और एक आध दिन में हालात काबू में हो जाएंगे.'
पाठक ने आरोप लगाया कि विरोधी पार्टियों के लोग हमारे कार्यकर्ताओं को भड़का रहे हैं ताकि माहौल खराब हो. जबकि, कांग्रेस प्रवक्ता अमर नाथ अग्रवाल कहते हैं, 'बीजेपी में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है. कार्यकर्ताओं का यह विरोध पार्टी नेताओं की तानाशाही और आंतरिक कलह का नतीजा है.'