scorecardresearch
 

यूपी चुनाव की लड़ाई सोशल मीडिया पर लड़ने की तैयारी में बीजेपी

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी इस चुनाव में सोशल मीडिया को अपना हथियार बनाना चाहती है.

Advertisement
X
पीएम मोदी यूपी में पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं
पीएम मोदी यूपी में पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी इस चुनाव में सोशल मीडिया को अपना हथियार बनाना चाहती है. इसी कड़ी में शनिवार को वाराणसी में सोशल मीडिया की एक वर्कशॉप आयोजित की गई, जिसमें पूरे देश के लगभग 100 सोशल मीडिया पर काम करने वाले लोगों ने शिरकत की.

वाराणसी में बीजेपी की वर्कशॉप
वाराणसी में वर्कशॉप 3 भागों में आयोजित हुई जिसमें प्रधानमंत्री की योजनाओं का प्रचार करने वाले लोग शामिल हुए. आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसकी तैयारी शायद शुरू हो गई है और इसी के चलते ये वर्कशॉप की गई.

वर्कशॉप में शिरकत करने वाले लोग अब आने वाले विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया को माध्यम बनाकर प्रधानमंत्री की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के साथ विरोधियों का जवाब भी देंगे.

Advertisement
Advertisement