scorecardresearch
 

राक्षसों से एलौपेथ के कुछ डॉक्टरों की तुलना, BJP MLA सुरेंद्र सिंह के बिगड़े बोल

उत्तर प्रदेश के बलिया से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने एलौपेथी डॉक्टरों की तुलना राक्षसों से कर दी है. इसके अलावा सुरेंद्र सिंह ने योगगुरु रामदेव का भी समर्थन किया.

Advertisement
X
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान (फाइल फोटो)
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान
  • पैसे के लिए मृत को जीवित बताते हैं डॉक्टर: सुरेंद्र सिंह

कोरोना काल के बीच योगगुरु रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के बीच एलौपेथी को लेकर विवाद चल रहा है. अभी ये घमासान रुका भी नहीं था कि एक और विवाद ने जन्म ले लिया है. उत्तर प्रदेश के बलिया से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने एलौपेथी डॉक्टरों की तुलना राक्षसों से कर दी है. 

सुरेंद्र सिंह ने कहा कि एलौपेथ के क्षेत्र में डॉक्टरों ने राक्षस का रूप ले लिया है, मृतक को भी जीवित दिखाकर पैसा लेने की परंपरा चलाई जा रही है. ऐसे चिकित्सकों को राक्षस ही कहा जा सकता है, जो डॉक्टर मरे हुए व्यक्ति को आईसीयू में जीवित बताकर पैसा लेता है, वो राक्षस से कम नहीं हैं. 

विवाद पर रामदेव का किया समर्थन
बलिया के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने आयुर्वेद और एलौपेथ के मसले पर छिड़ी जंग में योगगुरु रामदेव का बचाव किया. उन्होंने कहा कि रामदेव जिस पद्धति को आगे बढ़ा रहे हैं, वो सनातन धर्म की पद्धति है. मैं भी अगर राजनीति से संन्यास लूंगा तो इसी के प्रचार का जिम्मा संभालूंगा. 

हालांकि, सुरेंद्र सिंह ने ये भी कहा कि सभी एलौपेथ डॉक्टर ऐसे नहीं हैं, उस क्षेत्र में काम हो रहा है लेकिन कुछ डॉक्टर ऐसे हैं, जो दस रुपये की गोली सौ रुपये में देते हैं और नैतिकता की बात करते हैं.

आपको बता दें कि बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं और उसके पीछे मुख्य कारण उनके द्वारा दिए गए इस तरह के बयान ही होते हैं. हाल ही में कोरोना को खत्म करने के लिए उन्होंने लोगों से गोमूत्र का इस्तेमाल करने की बात कही थी. 

Advertisement

बीते दिनों योगगुरु रामदेव ने एलौपेथी को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने इसके कारण कोरोना मरीजों की हो रही मौत की बात की थी. जिसपर काफी विवाद हुआ, IMA ने रामदेव के खिलाफ केस दर्ज कराए, साथ ही मानहानि का दावा भी ठोका. 

 

Advertisement
Advertisement