उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के कांठ में महापंचायत के मद्देनजर इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. पूरे इलाके में धारा 144 लगे होने के बावजूद बीजेपी नेता महापंचायत पर अड़े हुए हैं. उन्होंने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर पथराव भी किया. इस पथराव में मुरादाबाद के डीएम घायल हो गए हैं.
महापंचायत करने पहुंचे बीजेपी एमएलए संगीत सोम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. संगीत सोम के साथ बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह, नेपाल सिंह, कंवर सिंह तंवर व पार्टी के अन्य कई कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में ले लिया गया है.
आपको बता दें कि संगीत सोम मुजफ्फरनगर दंगों के भी आरोपी हैं. बीजेपी को महापंचायत की अनुमति नहीं मिली थी. धारा 144 लगे होने के बावजूद बीजेपी सांसद और कार्यकर्ता महापंचायत करने जा रहे थे.
इसलिए कर रहे थे महापंचायत
कांठ विधायक के गांव अकबरपुर चैदरी में धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर प्रशासन ने बैन कर दिए थे. यहां जबरन कई जगह से लाउडस्पीकर उतारे गए. इसी के विरोध में बीजेपी और हिंदू संगठनों द्वारा कांठ महापंचायत बुलाई गई. महापंचायत रोकने के लिए से प्रशासन ने कांठ को किले में तब्दील कर दिया था.
मंदिर में जूते पहनकर घुसने पर शुरू हुआ था विवाद
विवाद कुछ दिनों पहले तब शुरू हुआ था जब एक मंदिर पर लगे लाउडस्पीकर को पुलिस ने जबरन उतार दिया था. कार्रवाई के दौरान पुलिस जूते पहनकर मंदिर में घुस गई थी. इसी को लेकर बवाल मचा था. पुलिस की इस कार्रवाई का बीजेपी ने पुरजोर विरोध किया था. इसी मुद्दे पर पार्टी ने शुक्रवार को कांठ में महापंचायत करने की घोषणा की थी, लेकिन जिला प्रशासन ने महापंचायत की अनुमति नहीं दी.
प्रशासन के सख्त रुख के बाद भी भाजपा महापंचायत करने पर अड़ी हुई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि संगठन पूरी तरह से पंचायत को लेकर जुटा है. पंचायत हर हाल में होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर प्रशासन ने निष्पक्षता से काम किया होता तो शायद इस पंचायत की जरूरत ही नहीं आन पड़ती.