यूपी सरकार में मंत्री शिवपाल यादव के जमीन पर अवैध कब्ज़े वाले बयान पर बीजेपी ने निशाना साधते हुए इसे महज एक नाटक करार दिया है. बीजेपी का कहना है कि इस तरह का बयान ऐसे तत्वों को बढावा देने वाला है जो आम लोगों की जमीनों पर अपना कब्जा जमा रहे हैं.
सरकार के बचाव का नाटक
बीजेपी का कहना है कि मुलायम सिंह यादव भी पहले इस तरह के बयान दे चुके हैं. यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि इस तरह के बयान सपा सरकार के मंत्रियों के भ्रष्टाचारी होने की पुष्टि करता है. मौर्य ने कहा कि इस तरह का बयान देना सरकार का बचाव करने का एक नया नाटक है. केशव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव पुत्र मोह में प्रदेश की जनता के साथ धोखा कर रहे है़.
सीएम नहीं कर पा रहे हैं कार्रवाई
केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कब्जा करने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री जी कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री पद की गरिमा को कम करने का कार्य किया है. उत्तर प्रदेश में कानून तोड़ने वाले मुख्यमंत्री से ज्यादा ताकतवर हो गये है. तो मुख्यमंत्री जी को तुरन्त कुर्सी छोड़ देना चाहिए .