बीजेपी ने रविवार को मथुरा हिंसा में जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है. बीजेपी ने सपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार मथुरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बंद करे और हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करे.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा, 'सरकार मथुरा में उत्पीड़न की कार्रवाई तत्काल बंद करे. किसानों के साथ 16 साल से हो रहे अन्याय का विरोध करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. हिंसा के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई हो.'
उन्होंने कहा कि 1998 से गोकुल बैराज में कई गांवों की भूमि चली गई थी. किसान बर्बाद हो गए. उन्हें केवल मुआवजे का ही आसरा है. गौरतलब है कि गोकुल बैराज के निर्माण के कारण जिन किसानों की भूमि ली गई. वे मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में सैकडों किसानों ने कल गोकुल-मथुरा रोड जाम कर दी थी. उग्र किसानों ने दो बसों को आग लगा दी और पुलिस से संघर्ष किया. किसानों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कम से कम 18 लोग घायल हो गए.
-इनपुट भाषा से