scorecardresearch
 

मथुरा में प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस के बीच झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

उत्तर प्रदेश के मथुरा में शनिवार को पुलिस और किसानों के बीच जमकर हंगामा हुआ. किसानों ने पुलिस पर निशाना साधते हुए जमकर पत्थरबाजी की. बचाव में पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. मुआवजे को लेकर किसानों ने सड़क से लेकर हाईवे तक पर हंगांमा मचाया. बात इतनी बढ़ी कि पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा और पुलिस ने बेकाबू किसानों पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज भी किया.

Advertisement
X
मथुरा का गूगल मैप
मथुरा का गूगल मैप

उत्तर प्रदेश के मथुरा में शनिवार को पुलिस और किसानों के बीच जमकर हंगामा हुआ. किसानों ने पुलिस पर निशाना साधते हुए जमकर पत्थरबाजी की. बचाव में पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. मुआवजे को लेकर किसानों ने सड़क से लेकर हाईवे तक पर हंगांमा मचाया. बात इतनी बढ़ी कि पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा और पुलिस ने बेकाबू किसानों पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज भी किया.

किसान जब रोकने पर भी नहीं रुके तो पुलिस ने हवाई फायरिंग करके उग्र भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की. जाम लगा तो गाड़ि‍यों की लंबी लाइनें पुल पर बढ़ने लगीं और वहां खड़ी कई बसों और गाड़ि‍यों पर भीड़ का गुस्सा निकला.

गोकुल बैराज के डूब क्षेत्र में खेती योग्य भूमि देने वाले गांवों के किसानों और पुलिस के साथ संघर्ष के बाद किसानों ने बैराज से गुजर रहे दो सरकारी बस और एक स्कूटर को आग के हवाले कर दिया. जिला मुख्यालय सूत्रों के अनुसार संघर्ष उस समय हुआ जब बैराज पर धरना दे रहे किसानों को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने समझाने की कोशिश की.

पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने यूपी रोडवेज और राजस्थान रोडवेज की एक-एक बस व ऑटो स्कूटर में आग लगा दी और बैराज पर स्थित जल निगम के कार्यालय में तोड़फोड़ की. एसएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Advertisement

ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव से कुछ पुलिसकर्मी और अन्य लोग भी घायल हुए हैं. जिलाधिकारी राजेश कुमार आंदोलनकारी ग्रामीणों की ओर से मौके पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ठाकुर ओमप्रकाश सिंह तथा अन्य से बात करके मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं. दूसरी ओर किसान सभा एकता के अध्यक्ष भगवती प्रसाद ने बताया पुलिस ने उनके कई साथियों को मारा-पीटा जिसके बाद ग्रामीण भड़क गए.

Advertisement
Advertisement