लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत से लबरेज बीजेपी को उत्तराखंड और बिहार उपचुनाव में शिकस्त से झटका लगा है. लेकिन इन सबके बीच पार्टी ने सोमवार को यूपी उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. लोकसभा चुनाव में यूपी में पार्टी ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया था, जाहिर है कि ऐसे में पार्टी का पूरा ध्यान अब यूपी उपचुनाव पर है और वह इसमें पूरी ताकत झोंकना चाहेगी.
बीजेपी ने यूपी उपचुनाव में लखनऊ ईस्ट से लालजी टंडन के बेटे गोपाल टंडन को प्रत्याशी घोषित किया है. इसके अलावा मैनपुरी से प्रेम सिंह शाक्य तो दंगों का दंश झेल रहे सहारनपुर से राजीव गुंबर को टिकट दिया गया है. नोएडा से विमता बाथम को और हमीरपुर से जगदीश व्यास को बीजेपी प्रत्याशी बनाया गया है.
ये लड़ेंगे चुनाव
मैनपुरी- प्रेम सिंह शाक्य
सहारनपुर- राजीव गुंबर
ठाकुरद्वारा- राजपाल चौहान
नोएडा- विमला बाथम
निघासन- राम कुमार वर्मा
हमीरपुर- जगदीश व्यास
लखनऊ ईस्ट- गोपाल टंडन
चरखारी- गीता सिंह
सिराथु- संतोष पटेल
बाल्हा (एससी)- अक्षयवर लाल गौर