अपने बेहिसाब, बेलौस, बेबाक और कई बार बदतमीज बयानों के लिए कुख्यात यूपीए सरकार के इस्पात मंत्री और उत्तर प्रदेश के कांग्रेसी सांसद बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा है कि नरेंद्र मोदी पीएम इन वेटिंग ही मर जाएंगे.उन्होंने कहा कि मोदी नकली लाल किले पर तिरंगा फहराते रहेंगे और असली लाल किला राहुल गांधी जी को नसीब होगा.
बेनी प्रसाद सोमवार को गोंडा में भारतीय रेलवे के एक कार्यक्रम के दौरान यह बोल रहे थे. उनके साथ रेल राज्य मंत्री अधीर अंजन चौधरी भी मौजूद थे.बेनी बोले कि यूपी में कांग्रेस 80 में कम से कम 50 सीटें जीतेगी और जो श्रीमान बहराइच में भाषण देने आए थे (पढ़ें नरेंद्र मोदी), वे पीएम इन वेटिंग ही मर जाएंगे. ये कोई पहली बार नहीं है, जब बेनी प्रसाद वर्मा ने राजनीतिक शालीनता को किनारे रखते हुए कुछ कहा हो.आइए देखें मंत्री जी के हालिय चर्चित बोल
- मैंने 'गोधरा के धब्बे' का भाषण सुना. वह उपदेश दे रहे हैं लेकिन अपने वह अपने भीतर नहीं झांक रहे हैं. मेरी जानकारी में मुजफ्फरनगर में जो दंगा हुआ वह गोधरा से बदतर था. वहां पर गुजरात से सैकड़ों लोग आये और दंगा और आगजनी की.
- नरेंद्र मोदी और मुलायम सिंह जैसे लोगों की जगह सरकार में नहीं है बल्कि उनकी जगह जेल में है.
- मुलायम सिंह यादव किसी भी वक्त मेरी हत्या करा सकते हैं. मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मेरे सिवाय कांग्रेस का कोई नेता नहीं बोल रहा है.’
- शहीद के परिवार के चिराग राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने या गोधरा का हत्यारा प्रधानमंत्री बने, यह आपको तय करना है. हमने संकल्प लिया था दो साल पहले, अब मनमोहन सिंह ने भी हमारी बात मान ली है. फैसला आपको करना है, जैसा फैसला करोगे वैसा नतीजा मिलेगा.'
- मोदी व आडवाणी अबकी ज्यादा जहर उगलेंगे तो मैं उनको ठीक कर दूंगा.अब तो चेला गुरु हो गया और गुरु ही बेकार हो गए हैं. जिसने बाबरी मस्जिद और राम मंदिर के मुद्दे पर कत्लेआम करवाया, जिसने फिरकापरस्ती की शुरुआत की, वह पीछे हो गया और जिस चेले ने गोधरा में कत्लेआम करवाया, वह आज बीजेपी में आगे हो गया है.
- मुलायम सिंह का कद बड़ा है, मैं कुछ बिगाड़ नहीं पाऊंगा, लेकिन 10 वोट भी काट लूं तो सुकून मिलेगा.
- मुजाहिद्दीन, आरएसएस, बीजेपी और मुलायम के कारनामों से पैदा हुआ है. हम इसको कंट्रोल कर लेंगे. आप मोदी जी का भाषण सुन रहे थे. सबसे अच्छी क्या बात कही? मालूम नहीं है कि हम किस मिट्टी से पैदा हुए हैं. इतना क्रूर चेहरा हमने किसी नेता का नहीं देखा यह किसको मरने आये थे?
- उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों में हम 50 सीटें जीतेंगे. मुलायम सिंह यादव 2 सीटें भी अगर जीत जाएं तो भगवान की बड़ी कृपा होगी उनपर.