केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद देश के प्रधानमंत्री कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी होंगे, जबकि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी नकली लाल किले पर भाषण देते-देते थक जाएंगे. बेनी ने ये भी भविष्यवाणी की है कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को महज दो सीटें ही मिलेंगी, जबकि कांग्रेस को 50 सीटें मिलेंगी.
मंगलवार को लखनऊ में अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने एक बार फिर से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पार्टी का उम्मीदवार बताया. साथ ही नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वो सिर्फ नकली लाल किले पर ही भाषण देंगे, असली लाल किला तो राहुल गांधी के लिये रिजर्व है.
केन्द्रीय इस्पात मंत्री ने कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री ने कह दिया है कि राहुल गांधी जी ही प्रधानमंत्री होंगे. 15 अगस्त 2014 को राहुल गांधी लाल किले पर झंडा फहराएंगे.'
लोकसभा की लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी में, कांग्रेस जीतेगी
बेनी बाबू का मानना है कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में दो से ज्यादा सीटें नहीं जीतेगी, जबकि कांग्रेस पार्टी के खाते में 50 सीटें आएंगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में यूपी में सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी में ही लड़ाई होगी, जिसमें कांग्रेस जीतेगी. साथ ही उन्होंने बसपा की भी पिछले चुनाव की तुलना में कम सीटें आने का दावा किया. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में किसी अन्य पार्टी से गठबंधन करेगी तो उन्होंने इस विषय पर किसी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया.
साथ ही बेनी बाबू ने लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों की एक विशाल रैली करने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने कहा कि इसके लिये वो बाकायदा दिल्ली जाकर राहुल गांधी की इजाजत लेंगे और उनको भी रैली में आमंत्रित करेंगे.