यूपी के बलरामपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा व सपा, दोनों दलों ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. दोनों ही दलों के जिलाध्यक्षों ने विज्ञप्ति जारी कर पार्टी की तरफ से अधिकृत जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी की जानकारी दी. भाजपा ने आरती तिवारी तो सपा ने किरण यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. अब देखना है कि 26 जून से शुरू हो रहे नामांकन प्रक्रिया से पहले बसपा अपने पत्ते खोलेगी या भाजपा व सपा प्रत्याशी में किसी एक को समर्थन देगी.
बलरामपुर में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में 21 वर्ष की छात्रा आरती ने जीत दर्ज कर सबसे कम उम्र की जिला पंचायत सदस्य होने का गौरव प्राप्त किया है. एक युवा चेहरे को मौका दिए जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. महारानी लाल कुंवारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलरामपुर की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा आरती ने वार्ड नं 17 जिला पंचायत क्षेत्र चौधरीडीह से जीत दर्ज की है. आरती तिवारी बीजेपी के समर्थन से चुनाव लड़ी थीं. आरती ने समाजवादी पार्टी के समर्थित प्रत्याशी रामरति को पराजित कर यह जीत दर्ज की. दिग्गजों को हराकर चुनाव में जीत दर्ज करने वाली आरती को 7,157 मत प्राप्त हुए.
आरती के चाचा श्याम मनोहर तिवारी बीजेपी के निष्ठावान कार्यकर्ता माने जाते हैं. सबसे कम उम्र की जिला पंचायत सदस्य आरती तिवारी को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, किरण यादव वार्ड नं 16 हर्रैया सतघरवा क्षेत्र से निर्वाचित हुई हैं और जिला समाजवादी पार्टी के क़द्दावर नेता विजय यादव व निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख की बहू हैं. सपा ने किरण यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
बलरामपुर में जिला पंचायत की 40 सीट है, जिसमे 6 सीटों पर भाजपा,13 सीटों पर सपा,10 सीटों पर बसपा ,10 सीटों पर निर्दलीय व एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल है. जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए किसी भी पार्टी के पास 21 का जादुई आंकड़ा नही है.ऐसे में बसपा को छोड़ सपा व भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर अध्यक्ष पद हासिल करने लिए जोड़ तोड़ शुरू कर दी है. 21 का जादुई आंकड़ा छूने के लिए सपा व भाजपा दोनों ही दलों ने जिला पंचायत सदस्यों के घर दस्तक देनी शुरू कर दी है.