scorecardresearch
 

बाढ़ की वजह से सड़क पर चल रहा है बलिया का दुबहड़ थाना

जैसे ही बाढ़ आई बलिया का दुबहड़ थाना डूबने लगा. देखते ही देखते पूरे थाने में पानी भर गया, पहले तो ठेले पर लादकर यहां से असलहे को हटाया गया बाद में पूरे थाने को बिल्डिंग से हटाकर बीच सड़क पर लाना पड़ा.

Advertisement
X
बिहार-उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में
बिहार-उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में

यूं तो पूरे बाढ प्रभावित इलाके में लोग बेहाल कोई राहत शिविर में है तो कोई सड़क पर अपना जीवन गुजार रहा है और कोई घर पर ही पानी घटने का इंतजार कर रहा है लेकिन बलिया का एक थाना ऐसा भी जो अब सड़क से चल रहा है. थाना प्रभारी एनएच पर पंडाल में बैठे है और वहीं पर थाने की सुनवाई और कार्रवाई हो रही है.

'आज तक' की टीम जब बलिया के बाढ़ प्रभावित इलाकों में घूम रही रही थी तभी बलिया-छपरा एनएच-31 पर खिले में तंबू में चल रहे थाने पर नजर पड़ी. जैसे ही बाढ़ आई बलिया का दुबहड़ थाना डूबने लगा. देखते ही देखते पूरे थाने में पानी भर गया, पहले तो ठेले पर लादकर यहां से असलहे को हटाया गया बाद में पूरे थाने को बिल्डिंग से हटाकर बीच सड़क पर लाना पड़ा. थाने के एसएचओ ने अपना चैंबर तो सड़क पर लगा लिया लेकिन पूरे थाने के सामान को पास के अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ा.

Advertisement

थाना प्रभारी ऐके राय के मुताबिक पानी इतनी तेजी से आया कि संभलने का मौका ही नहीं मिला. जल्दी-जल्दी में पूरे थाने को सड़क पर लाना पड़ा. बाद में जिले के डीएम ने तात्कालिक तौर पर इसे पास के अस्पताल में शिफ्ट किया है . लेकिन लोगों के लिए यहां मिलना आसान नहीं है इसलिए सड़क पर लोगों से मिला जा रहा है.

बहरहाल बाढ़ के इलाके में सिर्फ थाने ही बेहाल नहीं है बल्कि तमाम सरकारी बल्डिंग बेहाल हैं. कहीं स्कूल डूबे हैं तो कहीं अस्पताल, कही, ब्लॉक का ऑफिस डूबा है तो कहीं कॉलेज. लोगों को इंतजार है गंगा में जलस्तर के कम होने का.

Advertisement
Advertisement