scorecardresearch
 

बाबा रामदेव को भेजो जेल, वरना..: मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने योग गुरु बाबा रामदेव पर पलटवार करते हुए कहा है कि बाबा को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. ऐसा नहीं होने पर पूरे देश में रामदेव के खिलाफ जबर्दस्त आंदोलन शुरू किया जाएगा. मायावती ने बाबा रामदेव द्वारा कांग्रेस की आलोचना के दौरान दलितों के संबंध में की गई टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की है.

Advertisement
X
बीएसपी सुप्रीमो मायावती
बीएसपी सुप्रीमो मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने योग गुरु बाबा रामदेव पर पलटवार करते हुए कहा है कि बाबा को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. ऐसा नहीं होने पर पूरे देश में रामदेव के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन शुरू किया जाएगा. मायावती ने बाबा रामदेव द्वारा कांग्रेस की आलोचना के दौरान दलितों के संबंध में की गई टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की है.

मायावती ने लखनऊ में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि बीजेपी के बहुत बड़े नेता और प्रचारक बाबा रामदेव ने लखनऊ में कांग्रेस की आलोचना करते हुए जिस तरह पूरे देश के दलितों की बहन बेटियों की इज्जत पर उंगली उठाई है. जिस अश्लील और गिरी हुई भाषा का इस्तेमाल किया है, उसकी हमारी पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है.

बीएसपी अध्यक्ष ने कहा, 'मैं मुख्य चुनाव आयुक्त और सपा सरकार को कहना चाहती हूं कि बीजेपी के इस योगी नेता रामदेव की गिरी हुई हरकत के खिलाफ दलित अधिनियम के तहत महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए बनाए गए कानून के तहत मुकदमा कराकर जेल भेजा जाए.'

उन्होंने कहा, 'बीजेपी को ऐसे बाबा से तुरंत नाता तोड़ लेना चाहिए, वरना बीएसपी इस बददिमाग बाबा तथा बीजेपी और एसपी के खिलाफ जबर्दस्त आंदोलन छेड़ेगी.'

Advertisement

गौरतलब है कि रामदेव ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हुए कहा था कि वह दलितों के घर 'हनीमून और पिकनिक' मनाने जाते हैं. इस मामले में शुक्रवार को उनके खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया है. विवाद खड़ा होने के बाद रामदेव ने अपने बयान पर माफी मांग ली थी.

Advertisement
Advertisement