ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खान के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. तभी तो आजम खान ने अपने मुख्यमंत्री पर ही सवाल उठा दिए. आजम खान ने दावा किया है कि अखिलेश यूपी में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधार नहीं पा रहे. ये खबर हिंदी अखबार दैनिक जागरण ने दी है.
अपनी सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, 'अखिलेश यादव भले ही सख्त रुख अख्तियार कर रहे हैं लेकिन वह प्रदेश की कानून-व्यवस्था को संभाल नहीं पा रहे. अफसरों को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं, समीक्षा बैठकें हो रही हैं. पर स्थिति में कोई सुधार नहीं है.'
सूबे में सांप्रदायिक हिंसा के बढ़ते मामलों पर उन्होंने कहा, 'इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है. बीजेपी बांटने की राजनीति करने वाली पार्टी है. जो लोग बाबरी मस्जिद को गिराने के दोषी हैं उन्हें राज्यपाल बनाने पर विचार किया जा रहा है. ऐसे में क्या होगा. यूपी में में इस बार कम्यूनल नहीं बल्कि क्रिमिनल दंगे हुए हैं.'
आजम खान का यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि हाल ही में हुए कार्यक्रम में अमर सिंह और मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ में मंच साझा किया था. इस कार्यक्रम में आजम खान नहीं पहुंचे.